Faridabad Gang Rape: हरियाणा के फरीदाबाद से एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने युवती को भाई की नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया और फिर अपने दोस्त के साथ युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने दुष्कर्म के इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवती से दुष्कर्म का मामला सूरजकुंड इलाके का है जहाँ पर युवती के साथ गैंगरेप किया गया। खुद को लेखक बताते हुए एक शख्स ने युवती के भाई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर बुलाया था जिसके बाद आरोपी और उसके व्यापारी दोस्त ने युवती को एक मकान में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का बयान आया सामने
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने आरोपियों की पहचान बताते हुए एक का नाम रामेधर्म और दूसरे का नाम अशोक बताया है। आरोपी अशोक हार्डवेयर की दुकान करता है, जबकि रामेधर्म खुद को लेखक बताता है। 30 जून को थाने में गैंगरेप की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें आरोपियों ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले उसे आरोपी रामेधर्म मिला था बातों बातों में आरोपी ने उसकी नौकरी लगवाने के बारे में कहा, पीड़िता ने कहा कि वह तो पहले से ही नौकरी करती है लेकिन वह अपने भाई की नौकरी लगवाना चाहती है आरोपी ने उससे कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा। 28 जून को आरोपी रामेधर्म ने फोन करके युवती को अगले दिन दोपहर में सूरजकुंड रोड पर आने को कहा वहाँ आरोपी गाड़ी लेकर खड़ा था जिसमें उसका दोस्त भी बैठा था।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 2 लाख से अधिक लोग बीमार, हेल्थ चेकअप में चौंकाने वाला खुलासा
युवती को घर ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपियों ने पीड़िता को अपने घर ले जाकर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया दरअसल आरोपी रामेधर्म की पत्नी अपने मायके गई हुई थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवती को अपने घर ले गया। युवती को आरोपियों द्वारा धमकी भी दी गई। पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत की जिसके बाद थाना प्रभारी बलराज सिंह ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।