Fire-Boltt Shark Rugged Smartwatch: इन दिनों लोगों में स्मार्टवॉच पहनने का चलन तेजी से बढ़ा है. अमूमन लोग यह समझते हैं कि स्मार्टवॉच नाजुक उपकरण है, लेकिन इस वहम स्मार्टवॉच बनाने वाली एक कंपनी ने तोड़ दिया है. दरअसल ब्रांड ने नई स्मार्टवॉच को Fire-Boltt Shark करार दिया है. आपको बता दें कि इसकी कीमत काफी कम है और इसकी डिजाइन-फिचर्स को भी काफी सराहा जा रहा है. स्मार्टवॉच बनाने वाली इस कंपनी का दावा है कि ये वॉच धूल, धूप और पानी से खराब नहीं होगी. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
Fire-Boltt Shark के फीचर्स
Fire-Boltt Shark नामक इस स्मार्टवॉच में स्क्वैरिश शेप डायल है. इसके साथ ही इसमें शॉकप्रूफ और स्क्रैच रसिस्टेंट नामक उपकरण भी है. इसके अलावा यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है. जिसमें 1.83 इंच का डिस्पले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 284 पिक्सल है. इस वॉच की दाईं तरफ दो बटन दिए गए हैं. इसके साथ ही यह सिलिकॉन बैंड के साथ उपलब्ध है. वहीं सेहत को लेकर भी कुछ खास डावाइस इसमें जोड़े गए हैं. जसमें महिलाओं के पल्स रेट मॉनीटर, सेंसर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड्स ट्रैकर शामिल है.
एक बार चार्ज करने पर चलेगा 8 दिन
फायर-बोल्ट शार्क बिल्ट-इन माइक और स्पीकर के साथ-साथ कॉल हिस्ट्री, डायल पैड और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सिंक कॉन्टैक्ट फीचर से लैस है. इसके साथ ही यह गेम्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन, एक कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, कैलकुलेटर के साथ बाजार में उपलब्ध है.
क्या है कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि फायर-बोल्ट शार्क की कीमत 1,799 रुपये है. इसे ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, गोल्ड ग्रीन और कैमो ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. जो कि लोगों को खूब भा रहा है.