Satpura Bhawan में इस वजह से लगी थी आग, जांच समिति का बड़ा खुलासा

Satpura Bhawan Fire: भोपाल के सतपुरा भवन में बीते दिनों हुई भीषण अग्निकांड की जांच पूरी कर ली गई है. सतपुरा भवन अग्नि कांड की जांच करने वाली समिति ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. जांच के बाद आई प्राथमिक रिपोर्ट में इस बात को स्पष्टता के साथ कहा गया है कि भवन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. जिसकी वजह से तकरीबन 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित सतपुरा भवन में राज्य सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं. आइए जानते हैं कि सतपुरा भवन में लगी आग पर बनी जांच समिति ने क्या खुलासा किया है.

287 पेज में जांच समिति की रिपोर्ट

जांच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट 287 पेज में है. इस रिपोर्ट में जांच समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अग्निकांड में किसी की भी संदिग्ध भूमिका नहीं है. दरअसल सतपुरा भवन में 12 जून की शाम तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. इस मंजिल पर लगी आग छठी मंजिल तक फैल गई थी. सतपुरा भवन में जिस दिन आग लगी थी, उस दिन तो उस पर काबू नहीं पाया जा सका, लेकिन अगले ही दिन आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक बहुत कुछ जलकर खाक हो गए थे. बता दें कि आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने अमेरिकी दौरे से पहले China को दिया कड़ा संदेश, भारत-US संबंधो को लेकर कही बड़ी बात

सतपुरा अग्निकांड में कितने का हुआ नुकसान

जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सतपुरा भवन में अग्निकांड की रिपोर्ट समिति ने 287 पन्नों में सौंपी है. जांच समिति के मुताबिक, इस अग्नि कांड में तकरीबन 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि जांच समिति ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट सौंपी है.

जांच समिति ने किया एक और खुलासा

जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सतपुरा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लगने की वजह शॉर्ट सक्रिट है. राज्य प्रयोगशाला द्वारा थिन लेयर क्रोमेटोग्रॉफिक एवं गैस क्रोमेटोग्रॉफिक के बाद प्रस्तुत रिपोर्ट में आग की वजह ज्वलनशील पदार्थ नहीं बताया गया है.साथ ही न ही घटनास्थल से किसी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थ के अवशेष प्राप्त हुए हैं.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें