रक्षाबंधन पर गदर 2 की टिकट मिलेगी फ्री! जानिए कैसे

Gadar 2 Movie Tickets | हाल ही में रिलीज हुई गदर 2 ने परदे पर धमाल मचा दिया है. वहीं अब इसके मेकर्स ने रक्षा बंधन पर लोगों को फ्री टिकट्स देने का एलान कर दिया है. बता दें जी स्टूडियोज ने दो टिकट खरीदने पर दो टिकट फ्री देने की बात की है. जिसका ऑफर केवल वीकेंड तक जारी रहेगा.

Gadar 2 Movie Tickets | 500 करोड़ की कमाई कर जाएगी पार

खबरों की मानें तो लोग आपस में खूब बात कर रहे हैं कि ये तो काफी अच्छा आइडिया है. वहीं, लोगों का मानना है कि गदर 2 इस वीकेंड में 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ही लेगी.

Gadar 2 Movie Tickets | क्या है रक्षा बंधन ऑफर

गदर 2 के मेकर्स तरफ से खास ऑफर पोस्ट किया गया जिसमें कोड का उपयोग करके बाय 2 गेट 2 के चल रहे ऑफर के तहत टिकट बुक करें और एंजॉय करें GADAR2 मूवी अपनी फैमिली के साथ.