कस्टडी में होने के बाद भी चालू है Lawrence Bishnoi के काले करनामे, पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

Lawrence Bishnoi news: लॉरेंस बिश्नोई, एक भारतीय गैंगस्टर (gangster Lawrence Bishnoi) है. जोकि मौजूदा समय में दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ (tihar jail) में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में बंद होने के बावजूद यह गैंगस्टर पूरे देश में अपने आपराधिक कारनामों को अंजाम दे रहा है. जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई कई राज्यों की पुलिस के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुका है. इतनी सख्ती के बावजूद भी पुलिस और जेल प्रशासन लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर लगाम नहीं कर पा रहे हैं और तमाम एजेंसियों को इसकी रंगदारी रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

सट्टेबाजों और व्यापारियों को दी धमकी- ‘हत्थे चढ़ने पर कच्चा चबा जाऊंगा”

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कुछ सट्टेबाजों और बड़े व्यापारियों से 2-2 करोड़ रुपए की मांग की और डिमांड पूरी ना होने पर बड़ी-बड़ी धमकियां भी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस गैंगस्टर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जो 22 मई का बताया जा रहा है. इस ऑडियो क्लिप में वह व्यापारियों और सट्टेबाजों से 2-2 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहा है और ना देने पर धमकी दे रहा है कि हत्थे चढ़ने पर कच्चा चबा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर की बदली हवा, शांति बहाली के साथ हथियार हुए सरेंडर

30 फोन कॉल और ऑडियो मैसेज के जरिए रंगदारी है चालू

सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है कि साबरमती जेल से ऐसे ही धमकी भरे 30 फोन कॉल और ऑडियो मैसेज जारी हुए हैं. इन कॉल्स और ऑडियो में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तथा राजस्थान के सट्टेबाजों और व्यापारियों से करोड़ों रुपए की मांग की जा रही है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्ट(Lawrence Bishnoi) र क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है लेकिन इसके बावजूद भी उसके आपराधिक कारनामों में कोई कमी नहीं आ रही है. जिस कारण से पुलिस प्रशासन भी काफी हैरान-परेशान है, क्योंकि लॉरेस के काले कारनामों की लिस्ट जेल में होने के बावजूद बढ़ती जा रही है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें