GK Quiz: यूपीएससी यानी आईएएस के इंटरव्यू में बहुत ट्रिकी प्रश्न पूछे जाते हैं. कैंडिडेट्स के प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है. सवालों को बार-बार घुमाकर पूछा जाता है. आइए जानते हैं कि IAS के इंटरव्यू में क्या-क्या सवाल पूछे जाते हैं.
1- जंगल और वन में क्या फर्क है?
जवाब- जंगल प्राकृतिक होता है जबकि वन को एक छोटे से इलाके में विकसित किया जा सकता है.
2- बॉडी का कौन सा अंग कभी नहीं बढ़ता है?
जवाब- हमारी आंखें हमेशा एक सी रहती हैं, नहीं बढ़ती हैं.
3- 10 रुपये में क्या खरीदें जिससे पूरा कमरा भर जाए?
जवाब- 10 रुपये में मोमबत्ती या धूपबत्ती खरीद सकते हैं. इसकी रोशनी और सुगंध से पूरा कमरा भर जाएगा.
4- ऐसी कौन सी वस्तु है, जो खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं हैं?
जवाब- प्लेट
ये भी पढ़ें: पन्नू की धमकी से दहशत, कनाडा के हिंदू संगठनों ने की ये मांग
5- हम पानी पीते क्यों हैं?
जवाब- हम पानी इसलिए पीते हैं क्योंकि हम उसे चबा या खा नहीं सकते हैं.
6- सिर्फ 2 का प्रयोग करके कैसे 23 लिख सकते हैं?
जवाब- 22+2/2
7- सोने की ऐसी कौन सी चीज है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?
जवाब- चारपाई सोने के लिए होती है पर वह सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है.
8- कोई आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो दिन में ना सोए और रात में सोकर अपनी नींद पूरी कर सकता है.