Haryana Crime News: हरियाणा में एटीएम स्कैम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पानीपत जिले के समालखा कस्बे में मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति को एटीएम क्लोनरों ने अपना शिकार बना लिया. ठगों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब लड़का एटीएम पैसा निकालने गया था. तभी वहां खड़े 4 लड़कों ने उसे अपने झांसे में लेकर कम तमाम कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बातों में उलझा कर उसका डेबिट कार्ड बदल दिया . इसके बाद बैंक खाते से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए उड़ाकर ले गए. घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही ATM बूथ की CCTV निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
ससुराल आया था युवक
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विक्रम वैद ने बताया कि वह मुंबई डायौली का रहने वाला है. बीते 24 जून को वह परिवार सहित गांव पट्टीकल्याणा में अपने ससुराल में पहुंचा था. शाम करीब 5 से 6:30 बजे के बीच उसने रेलवे रोड के पास स्थित एक निजी बैंक के ATM का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस दौरान उसने दो बार में 10-10 हजार रुपए निकलवाए. ATM बूथ में पहले से ही 3-4 युवक घात लगाए मौजूद थे. पैसे की निकासी के बाद उन दोनों युवकों से पीछे से आवाज लगाई और कहा कि अपने बैलेंस की पर्ची निकाल लो. विक्रम को लगा शायद पर्ची निकालना जरूरी होगा. जिसे लेकर वह एटीएम वापस आ गया.
ये भी पढ़ें: खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, कुंवारों को पेंशन देगी सरकार
इस दौरान युवकों ने उसे बातों में उलझा कर उससे उसका डेबिट कार्ड ले लिया. पलक झपकते ही उन्होंने कार्ड बदल लिया. विक्रम बैलेंस पर्ची निकालने के बाद वहां से वापस चला गया. अगले दिन उसने अपना बैलेंस चेक किया तो देखा कि उसके खाते से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए उड़ा लिए गए हैं.