Haryana में बाढ़ के कारण निकल रहे सांप, एक ही घर से निकला दो सांपो का जोड़ा……

HARIYANA NEWS: हरियाणा के घग्गर नदी में आई बाढ़ के कारण, पुरा फतेहाबाद इलाका सांपो का मोहल्ला बन गया है, जानकारी के मुताबिक़ फतेहाबाद इलाके से लगातार निकल रहे सांपो के कारण पुरा इलाके में भय का माहौल है.

HARYANA NEWS | फतेहाबाद बना सांपो का अड्डा…

हरियाणा के घग्गर नदी में आई बाढ़ ने पुल इलाके में भारी तबाही मचाई है, लेकिन इसके साथ ही पूरे इलाके में एक ऐसे जानवर का डर भी बैठ गया है जो की समान रूप से पूज्यनीय और विषैला है, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो हरियाणा के फतेहाबाद इलाके से लगातर सांप निकल रहे है, पुरा इलाका सांपो का अड्डा बन चूका है, ऐसे हालात में बच्चो और बूढ़े लोगो के जान पे बन आई है.

ये भी पढ़ें: Geetika Sharma Case: गीतिका शर्मा केस में बड़ा फैसला, गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा हुए बरी

HARYANA NEWS | एक ही घर से निकला कोबड़ा का खानदान, नाग नागिन के साथ बच्चे भी..

मिल रही जानकारी के मुताबिक, भुट्टे के खेत में बने फर्श के निचे से करीब 27 सांप निकाले गए, स्नेक कैचर जोगपाल की माने तो ये सारे सांप किंग कोबरा के प्रजाति के है, इन 27 सांपो में 2 काले रंग के नाग नागिन थे और 25 सपोले, सांपो का इतना बड़ा कुनबा देख कर पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई, जिसने भी ये नज़ारा देखा वो भयभीत हो गया, खैर स्नेक कैचर ने इन सभी सांपो को जंगल में छोड़ दिया है.

HARIYANA NEWS |snake found

HARYANA NEWS | अभी बारिश से और बिगड़ेगा मामला

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी उत्तर भारत में मॉनसून और तबाही मचा सकता है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश जैसे प्रदेशों की नदिया उफान पे है, हरियाणा के सबसे हाईटेक शहर गुडगांव भी इस बारिश मे जलमग्न ऐसे में हरियाणा सरकार को एक अच्छे एक्शन प्लान की जरुरत है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें