Pakistani Hindu: आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर में डीएम के पद पर तैनात टीना डाबी पर आरोप है कि उनके आदेश से जिले में कुछ विस्थापित हिंदू घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. बता दें कि ये हिंदू परिवार पाकिस्तान से भारत आए थे और काफी समय से यहां रह रहे थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
मीडिया खबरों के मुताबिक यह पूरी घटना राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक गांव की है. यहां अमर सागर नामक गांव में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद महिलाएं और बच्चे चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. बता दें कि अमर सागर में से विस्थापित होकर कई परिवार यूआईटी की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे. धीरे-धीरे यहां करीब 30 से ज्यादा विस्थापित परिवारों ने अपना बसेरा बना लिया.
बुलडोजर, ट्रैक्टर से बड़ा हमला
बताते चलें कुछ समय पूर्व यूआईटी ने करोड़ों की कीमत वाली भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया था. जिसके बाद इस मामले में मंगलवार को कार्रवाई की गई है. जिस जमीन को खाली कराया गया है, वह बेशकीमती बताया जा रहा है.