Horoscope Today: राशिफल 02-06-2023, जानें आज का भविष्यफल और पंचांग

Aaj Ka Rashifal: धर्म शास्त्रों के अनुसार, पंचांग के 5 अंग हैं. पंचांग के इन पांच अंगों में नक्षत्र, तिथि, वार, करण और योग कहे गए है. वहीं दैनिक राशिफल पूरे दिन के भविष्य के बारे में संकेत देता है. जिसे जानकर लोग कई बार आने वाली विपदाओं से भी बच जाते हैं. जैसे अगर राशिफल में जिक्र है कि आज अमुक दिशा में यात्रा ना करें, तो ऐसे में उस दिशा की यात्रा पूरे दिन के लिए टाल ही देना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है. वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का उल्लेख मिलता है, जिसमें क्रमशः मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन शामिल हैं. आइए, आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार आज (02 जून, 2023 शुक्रवार) का पंचाग और सभी 12 राशियों का राशिफल जानते हैं.

आज का पंचांग | Panchang Today 02 June 2023

संवत्- विक्रम संवत्- 2080

मास- ज्येष्ठ

तिथि- त्रयोदशी (शुक्लपक्ष)

दिन- शुक्रवार

नक्षत्र- स्वाति (सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक) उसके बाद विशाखा

योग- परिघ

करण – तैलुक (दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक) उसके बाद गर

मेष- कमर दर्द, अपने धोखा दे सकते हैं, सुख में कमी रहेगी.

वृष- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, शत्रु प्रबल हो सकते हैं, क्रोध पर नियंत्रण रखें, कार्यक्षेत्र में सही आचरण करें.

मिथुन- खान-पान ठीक रखें, मन को एकाग्र करें, नहीं तो निर्णय गलत से सकते हैं, पेट रोग हो सकता है.

कर्क- शरीर में थकान रहेगी, पेट विकार संभव है, कार्यक्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं, देवी मां का ध्यान करें.

सिंह- स्वास्थ्य ढीला रहेगा, शरीर में आलस बनेगा, कार्यक्षेत्र में मजबूती आएगी.

कन्या- पारिवारिक मतभेद उत्पन्न होंगे, रोग लगने पर भी उसका पता नहीं चलेगा, सही चरित्र का आचरण करें.

तुला- स्वास्थ्य में ढीलापन रहेगा, कार्यक्षेत्र में कलात्मकता दिखाने का प्रयास करेंगे, अपनों से अच्छा व्यवहार करें.

वृश्चिक- सोच क्रिएटिव करें नहीं तो मानसिक रोगी हो सकते हैं, अच्छा सोचें, रोगों का ध्यान रखें नहीं तो रोग बढ़ सकता है, विदेश से धन प्राप्ति का योग है, प्रयास करें.

धनु- धन योग बन रहा है, धार्मिक कार्य कर सकते हैं, खान-पान पर नियंत्रन रखें, किसी एलर्जी का शिकार हो सकते हैं.

मकर- कार्यक्षेत्र में बदलाव आएंगे, कुछ अच्छा करने की योजना है, क्रोध पर नियंत्रण रखे, व्यसन ना करें, स्वयं से धन प्राप्ति का योग है.

कुंभ- एलर्जी रहेगी परंतु स्वयं आलस करेंगे, भाग्य के भरोसे ना बैठें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बुद्धि की बात मानें.

मीन- आध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा, शरीर में एनर्जी रहेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कमर में दर्द हो सकता है.