कल 12 राशियों पर बरसेंगी श्रीकृष्ण की कृपा, जानें सभी राशियों का राशिफल और पंचांग

Horoscope 08 September | आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार सभी राशियों के लिए 08 September का राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.

Horoscope 08 September | ज्योतिष शास्त्र के जरिए भविष्य के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होती हैं

Horoscope 08 September | Rashifal 08 September | ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 06 सितंबर, बुद्धवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए जीवन में खास परिवर्तन लाने जा रहा है. सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य. आगे आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार सभी राशियों के लिए 08 सितंबर का पूरा राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.

Horoscope 08 September | आज का पंचांग 06 सितंबर 2023 | Panchang 06 September 2023

Horoscope 08 September | संवत- विक्रम संवत 2080

मास- भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी

नक्षत्र- मृगशिरा

योग- सिद्धि

करण- गर

राहुकाल- सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक

शुभ मुहूर्त- सुबह 09 बजकर 05 मिनट से 10 बजकर 29 मिनट तक

Horoscope 08 September | आज का राशिफल 08 सितंबर 2023

Horoscope 08 September |

मेष – कोध्र की अधिकता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण करे. कार्यक्षेत्र पर कुछ बदलाव आ सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा. भाग्य 48% साथ देगा और शुभ रंग होगा नारंगी.

वृष – सर्विस सेक्टर में विदेश व्यापार के अवसर मिल सकते है. घर परिवार का साथ मिलेगा. धन खर्च पर ध्यान दें. पेट विकार सभंव है. भाग्य 67 साथ देगा और शुभ होगा रंग नीला.

मिथुन – सरकारी योजनाओं में प्रयास करें अवश्य सफलता मिलेगी. थोड़ा तिकड़में लगाना पड़ सकता है. पेट विकर संभव है. भाग्य 69% साथ देगा और शुभ रंग होगा हरा.

कर्क – धन मिलेगा सरकारी योजना में कार्य करे. सरकारी नौकरी मिल सकती है. परिवार की सहायता करेगें. भाग्य आपका 48% साथ देगा और शुभ रंग होगा सफेद.

सिंह – सरकारी कार्यों से उन्नति होगी. कोध्र एव वाणी पर नियंत्रण रखे. कार्यक्षेत्र पर टीम बना कर कार्य करेगें तो सफलता मिलेगी. भाग्य आपका 47% साथ देगा और शुभ रंग होगा नारंगी.

कन्या – खान-पान की अनियमिता योग देगी. वाणी एव कोध्र पर नियंत्रण रखें. कार्य क्षेत्र पर सरकारी कार्यों में यात्रा हो सकती है. भाग्य 62% साथ देगा और शुभ रंग होगा सिलवर.

यह भी पढ़ें: राखी पर शगुन ना देने पर बहनों ने भाभी को पहुंचा एम्स

तुला- आमदनी के नये रास्ते बनने की संभावना है. सरकार से लाभ के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर सावधान रहें. भाग्य 61% साथ देगा और शुभ रंग होगा हरा.

वृश्चिक – धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेगे. कार्यक्षेत्र पर सरकारी नौकरी में उन्नति का योग एवंम सरकार से व्यापार की भी संभावना है. खान पान से स्वास्थ्य समस्या होगी. भाग्य 57% साथ देगा और शुभ रंग होगा लाल.

धनु- आज अनजाना भय परेशान करेगा. कार्यक्षेत्र पर साथियों के सहयोग से सरकारी योजना में कार्य के अवसर मिल सकते हैं. भाग्य 56% साथ देगा और शुभ रंग होगा नारंगी.

मकर- साथियों की सहायता से कार्यक्षेत्र पर सफलता मिलेगी. आमदनी से अधिक खर्चे होगें. पेट संबंधी रोग हो सकता है. भाग्य 38% साथ देगा और शुभ रंग होगा सफेद.

कुंभ – सरकारी धन कमाने का अवसर है. आलस ना करें प्रयास करें सफलता मिलेगी. वाहन सावधानी से चलायें. भाग्य 42% साथ देगा और शुभ रंग होगा हरा.

मीन- परिवार में विवाद रहेगा. धार्मिक कार्यों में हिस्सा लें. सरकारी कार्यों में अवसर मिल सकते हैं. एर्लजी के संकेत है. भाग्य 59% साथ देगा और शुभ रंग होगा लाल.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive