Horoscope 12 July 2023: इस राशि के जातक को लगेगी सरकारी नौकरी! जानें अपना राशिफल और पंचांग

Horoscope 12 July 2023: 12 जुलाई के राशिफल के मुताबिक, मेष राशि वालों के मन में अनजान भय बना रहेगा. धन की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में समय व्यतीत करेंगे. वृष राशि के जातकों को आय से अधिक व्यय रहेगा. विदेश व्यापार पर अधिक लाभ होंगे. कार्यक्षेत्र पर अच्छा करेंगे. मिथुन राशि के जातकों को अच्छाा लाभ प्राप्त हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. कर्क राशि वालों को सरकारी नौकरी लग सकती है. तिकड़मों से धन प्राप्ति भी हो सकती है. आगे आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार 12 जुलाई का राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.

आज का पंचांग- 12 जुलाई 2023 | Panchang 12 July 2023

संवत- विक्रम संवत 2080

मास- श्रावण

पक्ष- कृष्ण

तिथि- दशमी

नक्षत्र- भरणी

योग- धृति

करण- वाणिज (सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक) उसके बाद वृष्टि

आज का राशिफल | Aaj Ka Rashifal

मेष राशि- मन में अनजान भय रहेगा. धन की प्राप्ति होगी. कहीं धन खर्च भी हो सकता है. प्रेम संबंधों में समय व्यतीत करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य कम साथ देगा.

वृष राशि- आय से अधिक व्यय रहेगा. विदेश से व्यापार पर अधिक लाभ मिलेंगे. कार्यक्षेत्र पर अच्छा करेंगे. परिवार में अधिक समय देंगे. भाग्य साथ देगा.

मिथुन राशि- अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. क्रोध ना करें. परिवार में खुशियां बांटेंगे. कार्यक्षेत्र में थोड़ा तिकड़म लगाएंगे. भाग्य साथ देगा.

कर्क राशि- सरकारी नौकरी लग सकती है. तिकड़मों से धन भी प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में मन लगाएं, लाभ होगा. परिवार में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है. भाग्य कम साथ देगा.

सिंह राशि- सरकार से लाभ ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा. टीम बनाकर कार्य करें, अधिक लाभ होगा. प्रेम संबंधों में समय देंगे. भाग्य साथ देगा.

ये भी पढ़ें: सावन में खत्म हो जाएगी पौसों की परेशानी! करें ये उपाय

कन्या राशि- कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानसिक तनाव रहेगा. धन मिलेगा और तुरंत ही कहीं ना लगाएं, फंस सकता है. भाग्य साथ नहीं देगा.

तुला राशि- मेहनत का फल मिलेगा. धन प्राप्त होगा और खर्च भी हो जाएगा. प्रेम संबंधों में समय देंगे. कार्यक्षेत्र पर कुछ विवाद भी हो सकता है. भाग्य कम साथ देगा.

वृश्चिक राशि- कार्यक्षेत्र पर टीम बनाकर काम करें, अधिक लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में समय देंगे. कमर दर्द और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धार्मिक कार्य करेंगे. भाग्य साथ नहीं देगा.

धनु राशि- धन की स्थिति थोड़ी सुधरेगी, परंतु व्यय भी काफी है. धार्मिक कार्यों से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र पर सूजबूझ से निर्णय लें. परिवार का सहयोग मिलेगा. भाग्य साथ देगा.

मकर राशि- कार्यक्षेत्र पर ज्यादा मेहनत करनी होगी. खान-पान से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. टीम-वर्क से कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. प्रेम प्रसंगों से दूर रहें. भाग्य कम साथ देगा.

कुंभ राशि- मिलजुल कर योजना बनाएंगे और लाभ प्राप्त होगा. शरीर में थकान बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. धार्मिक कार्यों से बल मिलेगा. भाग्य साथ देगा.

मीन राशि- आय से अधिक व्यय रहेगा. पारिवारिक विवाद हो सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खान-पान से रोग संभव है. धार्मिक कार्यों से तनाव में राहत मिलेगी. भाग्य साथ नहीं देगा.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें