वृष राशि वालों का बढ़ेगा खर्च, जानें अपना राशिफल और पंचांग

Horoscope 17 July 2023: ग्रह-नक्षत्र व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सभी 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों से ही जीवन की दशा और दिशा तय होती है. वहीं जब ग्रह और नक्षत्र अपनी चाल बदलते हैं, तो इंसान के जीवन में भी खास परिवर्तन देखने को मिलता है. ग्रह-नक्षत्रों का शुभ प्रभाव जहां जातक की जिंदगी में शुभ परिवर्तन लाते हैं, वहीं ग्रहों और नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव से कई बार व्यक्ति अनेक प्रकार की परेशानियों से घिर जाता है. 9 ग्रह और 27 नक्षत्रों की गणना के आधार पर ही दैनिक राशिफल का निर्माण किया जाता है. दैनिक राशिफल से कोई जातक यह जानकारी हासिल कर सकता है कि पूरे दिन उसके साथ क्या कुछ होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, 17 जुलाई, सोमवार का दिन हर एक जातक के लिए विशेष रहने वाला है. राशिफल के मुताबिक, कन्या राशि वाले कार्यक्षेत्र पर लाभ प्राप्त करेंगे. वहीं मीन राशि के जातकों के लिए निवेश का समय नहीं है. आगे आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार सभी राशियों के लिए 17 जुलाई का पूरा राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.

आज का पंचांग- 17 जुलाई 2023 | Panchang 17 July 2023

संवत- विक्रम संवत 2080

मास- श्रावण

पक्ष- कृष्ण

तिथि- अमावस्या (सोमवती अमावस्या)

नक्षत्र- पुनर्वसु

योग- व्याघात

करण- चतुष्पद (सुबह 11 बजकर 2 मिनट तक) नाग

राहुकाल- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक

शुभ समय- शाम 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक

आज का राशिफल | Aaj Ka Rashifal

मेष राशि- स्वास्थ्य ढीला रहेगा. शरीर में भी आलस रहेगा. पारिवारिक विवाद संभव है. प्रेम संबंधों में समय देंगे. कार्यक्षेत्र पर भी लाभ मिलेगा. भाग्य- 42 फीसदी और शुभ रंग- लाल

वृष राशि- धन खर्च होगा. यात्रा का योग है. विचारों में स्थिरता नहीं है. खान-पान का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में व्यस्त रहेंगे. स्वास्थ्य ढीला रहेगा. भाग्य- 74 फीसदी और शुभ रंग- नीला

मिथुन राशि- व्यापारिक योजनाओं या कर्यक्षेत्र की योजनाओं में व्यस्त रहेंगे. शरीर में आलस रहेगा. पेट विकार संभव है. पारिवारिक विवाद से बचें. भाग्य- 75 फीसदी और शुभ रंग- नीला, हरा और सफेद

कर्क राशि- बाहर घूमने का मन है. विदेश व्यापार के अवसर भी मिल सकते हैं. कार्य करने में मन नहीं लग रहा है. खान-पान से सतर्क रहें. भाग्य- 37 फीसदी और शुभ रंग- गुलाबी

सिंह राशि- प्रेम संबंधों में समय देंगे. क्रोध की अधिकता रहेगी. धन की स्थिति में सुधार आएगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत करेंगे. भाग्य- 73 फीसदी और शुभ रंग- नारंगी

ये भी पढ़ें: ‘मलमास’ के 30 दिनों के दौरान कर लें ये काम, कभी नहीं होगी धन की कमी

कन्या राशि- कार्यक्षेत्र पर लाभ प्राप्त करेंगे. जो कर रहे हैं, वही करें. नया निवेश ना करें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम प्रसंगों से हानि हो सकती है. भाग्य- 20 फीसदी और शुभ रंग- हल्का हरा

तुला राशि- कार्यक्षेत्र पर खुद से अधिक कार्य करना पड़ सकता है. काम की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है. स्वास्थ्य की स्थिति भी डवांडोल है. अपना ध्यान रखें. भाग्य- 35 फीसदी और शुभ रंग- सफेद

वृश्चिक राशि- कार्यक्षेत्र में मेहनत करेंगे. धार्मिक कार्यों से लाभ के संकेत हैं. मौसम का प्रतिकूल असर पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों से एनर्जी मिलेगी. भाग्य- 18 फीसदी और शुभ रंग- लाल

धनु राशि- बुद्धि काम नहीं कर रही है. कार्यक्षेत्र पर काम की स्थिति ठीक नहीं है. सबका साथ भी नहीं मिल पा रहा है. प्रेम संबंधों में समय देंगे. स्वास्थ्य की तरफ से भी ढीलापन है. भाग्य- 20 फीसदी और शुभ रंग- हल्का ब्राउन

मकर राशि- कार्यक्षेत्र की स्थिति नाजुक है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खान-पान में समस्या होगी. प्रेम संबंधों में हानि संभव है. धार्मिक कार्य करें, जिससे कार्यक्षेत्र की स्थिति सुधरेगी. भाग्य- 40 फीसदी और शुभ रंग-हल्का हरा

कुंभ राशि- शरीर की थकान से आलस बना रहेगा. कार्य धीरे-धीरे चलेगा. निवेश का समय नहीं है. धार्मिकता से लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों से मदद मिलेगी. भाग्य- 45 फीसदी और शुभ रंग-आसमानी

मीन राशि- निवेश का समय नहीं है. खान-पान से रोग होने की संभावना प्रबल है. किसी को बुरा ना बोलें. मेडिटेशन करें. कार्यक्षेत्र पर सोच-समझकर कार्य करें. भाग्य-19 फीसदी और शुभ रंग-सफेद

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें