Horoscope 29 June 2023: तुला राशि वालों का भाग्य देगा साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल और पंचांग

Horoscope 29 June 2023 (Devshayani Ekadashi 2023): हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का व्रत कल यानी 29 जून को रखा जाएगा. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2023) कहा जाता है. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) अगले चार महीनों के लिए योगनिद्रा में चले जाएंगे. हिंदू धार्म शास्त्रों के मुताबिक जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, तो उसे चातुर्यमास (Chaturmas 2023) कहा जाता है. इस दौरान पूरे सृष्टि का कार्यभार भगवान शिवजी (ShivJi) के हाथों में रहता है. यही वजह है कि इस दौरान सावन (Sawan 2023) मास का भी आगमन होता है. जिसमें शिवजी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. आगे आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार सभी राशियों के लिए 29 जून का राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.

आज का पंचांग- 29 जून 2023 | Panchang 29 June 2023

संवत्- विक्रम संवत 2080

मास- आषाढ़ (शुक्ल पक्ष)

तिथि- एकादशी

नक्षत्र- स्वाति

योग- सिद्धि

करण- वाणिज (दोपहर 3 बजकर 6 मिनट तक) उसके बाद विष्टि

दिन- गुरुवार

राहुकाल- 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक है. (राहुकाल के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य न करें, बेहतर रहेगा)

शुभ समय- शाम 7 बजकर 15 मिनट से रात्रि 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा

यह भी पढ़ें: 19 साल बाद Sawan में बनने जा रहा है दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी शिवजी की विशेष कृपा

राशिफल 29 जून, 2023 | Rashifal 29 June 2023

मेष राशि- किसी भी नए कार्य में निवेश ना करें. जो चल रहा है बस उसे चलने दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मान हानि हो सकती है. भाग्य साथ नहीं दे रहा है.

वृष राशि- कुछ क्रिएटिव कार्य कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको सम्मान देगा. अपने व्यापार या कार्यक्षेत्र पर ध्यान दें.प्रेम संबंधों में समय बिताएंगे. भाग्य साथ देगा.

मिथुन राशि- व्यापार पर पूरा दम लगाकर काम करें, सफलता जल्द मिलने का योग है. खान-पान पर ध्यान दें. पेट विकार संभव है. भाग्य साथ देगा.

कर्क राशि- कोई ऐसा काम ना करें, जिससे मान हानि हो. ज्यादा चालाकी ना दिखाएं, फंस सकते हैं. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. प्रेम प्रसंगों में ना पड़ें. भाग्य साथ देगा.

सिंह राशि- स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. प्रेम प्रसंगों में व्यर्थ समय खराब ना करें, मान हानि के संकेत हैं. सरकार से लाभ मिल सकता है. भाग्य साथ नहीं देगा.

कन्या राशि- वाणी के कारण तनाव में आ सकते हैं. मुख का रोग हो सकता है. धन हानि हो सकती है. कुछ गलत खान-पान ना करें. प्रेम संबंधों में समय अच्छा कटेगा. भाग्य साथ दे रहा है.

तुला राशि- दिमाग काम नहीं कर रहा है. एक के बाद एक समस्या सामने आ रही है. कुछ क्रिएटिव कार्य करना चाहते हैं, जो नहीं पा रहा है. धैर्य रखें, भाग्य साथ देगा.

वृश्चिक राशि- विदेश से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. विदेश यात्रा हो सकती है. धर्म के कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. मानसिक तनाव रहेगा. प्रेम संबंधों से लाभ मिलेगा.

धनु राशि- धन जितना मिलना सोचा था उससे कम मिलेगा. पेट विकार संभव है. खान-पान का ध्यान रखें. व्यापार बढ़ेगा. भाग्य साथ देगा.

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में कुछ अविष्कार करना चाह रहे हैं. परंतु अड़चने निरंतर आ रही हैं. कार्यक्षेत्र पर आपको सहायता अवश्य प्राप्त होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों पर ध्यान दें. भाग्य साथ नहीं देगा.

कुंभ राशि- जीवन में संतोष करना अच्छा है. बहुत भागदौड़ हो रही है, कुछ हल नहीं निकल पा रहा है. कार्यक्षेत्र पर ध्यान दें, धीरे-धरे सब व्यवस्थित हो जाएगा. भाग्य साथ नहीं देगा.

मीन राशि- निवेश ना करें धन हानि संभव है. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. व्यापार से लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में समय व्यतीत करेंगे. भाग्य साथ देगा.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें