Horoscope 3 July 2023: 3 जुलाई के राशिफल के मुताबिक, मेष राशि वालों के लिए साधारण काम भी आसान नहीं होगा. आय से अधिक व्यय होगा. भाग्य कम साथ दे रहा है. वृष राशि के जातकों के मन में उथल-पुथल रहेगी. व्यापार या कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. मिथुन राशि के जातक कार्यस्थल पर दम लगाकर काम करेंगे. पेट विकार संभव है. कर्क राशि के जातकों में क्रोध की अधिकता रहेगी. आगे आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार सभी राशियों के लिए 3 जुलाई का राशिफल (Rashifal) और पंचांग (Panchang) जानते हैं.
आज का पंचांग- 3 जुलाई 2023 | Panchang 3 July 2023
संवत- विक्रम संवत 2080
मास- आषाढ़ (शुक्ल पक्ष)
नक्षत्र- मूल
योग- ब्रह्म
करण- विष्टि (सुबह 6 बजकर 46 मिनट तक) उसके बव
राहुकाल- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक
शुभ समय- शाम 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट तक
राशिफल 3 जुलाई, 2023 | Rashifal 3 July 2023
मेष राशि- साधारण काम भी आसानी से नहीं होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आय से अधिक व्यय होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य कम साथ दे रहा है.
वृष राशि- मन में उथल-पुथल मची रहेगी. व्यापार या कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. मौसम का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. भाग्य साथ देगा.
मिथुन राशि- व्यापारिक कार्यों पर दम लगाकर कार्य करेंगे. विदेश के व्यापार के अवसर मिलेंगे. कोई बड़ा कार्य करने की योजना है. पेट विकार संभव है. भाग्य साथ देगा.
ये भी पढ़ेंं: Sawan के पहले ही दिन बन रहा गजब का संयोग, भोलेनाथ की कृपा से घर-परिवार रहेगा खुशहाल
कर्क राशि- मन कार्य करने का है, परंतु आलस के कारण कार्य करने का मन नहीं बन पा रहा. क्रोध की अधिकता रहेगी. भाग्य कम साथ देगा.
सिंह राशि- क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है. कार्यक्षेत्र पर योजना बनेगी. व्यापार करने की पूरी कोशिश करेंगे. भाग्य साथ दे रहा है.
कन्या राशि- क्रोध की प्रबलता है. बात-बात पर गुस्सा आ रहा है. व्यापार या कार्यक्षेत्र पर लाभ होगा. खान-पान ठीक करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भाग्य साथ देगा.
तुला राशि- क्रोध पर काबू करें. वाणी पर संयम रखें. व्यापार या कार्यक्षेत्र पर लाभ धीरे-धीरे होगा. साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. भाग्य साथ दे रहा है.
वृश्चिक राशि- कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में समय बिताएंगे. आय से व्यय अधिक रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भाग्य साथ देगा.
धनु राशि- वाहन खरीदना चाहते हैं. कार्यक्षेत्र पर मन लगाकर कार्य करेंगे. लाभ भी प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भाग्य साथ देगा.
मकर राशि- क्रोध करने से कोई फायदा नहीं होगा. वाणी पर संयम रखें. धार्मिक कार्यों से लाभ मिलेगा. साथियों से सहायता मिलेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भाग्य साथ नहीं देगा.
कुंभ राशि- आशानुरूप धन की प्राप्ति होगी. शरीर में थकान का अनुभव होगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. कार्यक्षेत्र पर सफलता मिलेगी. भाग्य साथ नहीं देगा.
मीन राशि- धन में हानि हो सकती है. व्यापार में सावधानी बरतें. मन लागकर काम करेंगे. खान-पान पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. भाग्य साथ नहीं देगा.