Horoscope 30 July 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 जुलाई 2023 यानी रविवार का दिन बेहद खास है. मेष राशि वाले जहां कार्यक्षेत्र पर अच्छा करेंगे तो वहीं सिंह राशि वालों का भागय 63 फीसदी साथ देगा. तुला राशि वाले पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं और मीन राशि वालों को प्रेम संबंधों में हानि हो सकती है. आइए जानते हैं कि ये दिन आपके लिए कैसा रहेगा.
Horoscope 30 July 2023 | आज का राशिफल
मेष राशि- कार्यक्षेत्र पर दिन अच्छा गुजरेगा. मन में निगेटिव विचार जन्म लेंगे. प्रेम संबंधों में समय देंगे. पेट विकार संभव है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य 39 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- पीला.
वृष राशि- मौसम का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र पर अच्छा कार्य करेंगे. आय से अधिक व्यय रहेगा. क्रोध ना करें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भाग्य 70 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- आसमानी.
मिथुन राशि- मेहनत का फल जल्दी मिलने वाला है. कार्यक्षेत्र की रुकावटें समाप्त होने को हैं. टीम या साथियों से मदद मिलेगी. पेट विकार संभव है. भाग्य 75 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- नीला.
कर्क राशि- आलस्य त्याग दें तो कार्यक्षेत्र पर सफलता प्राप्त होगी. खान-पान पर ध्यान दें. क्रोध ना करें. पेट विकार संभव है. भाग्य 41 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- गुलाबी.
सिंह राशि- खान-पान के प्रति सचेत रहें. नकारात्मक सोच ना रखें. कार्यक्षेत्र पर अच्छा कार्य करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य 63 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- बैंगनी.
कन्या राशि- विदेश व्यापार के अवसर मिलेंगे. खान-पान पर ध्यान दें नहीं तो स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम-प्रसंगों में ना पड़ें. भाग्य 32 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- सफेद.
यह भी पढ़ें: इन ख़ास जगहों पर भूल से भी न बनाएं घर, हो जाएगी बर्बादी!
तुला राशि- धन की स्थिति में सुधार होगा, वाद-विवाद से बचें. किसी षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं. पेट की समस्या हो सकती है भाग्य 63 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- बैंगनी.
वृश्चिक राशि- आय से अधिक व्यय होगा. कार्यक्षेत्र पर उन्नति के संकेत हैं. विदेश व्यापार के अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भाग्य 48 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- क्रीम.
धनु राशि- मन की स्थिति अभी डांवाडोल है. का की स्थिति पहले से अच्छी है. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे तो बेहतर है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य 35 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- भूरा.
मकर राशि- कार्यक्षेत्र की अड़चनें काम को करने में विलंब करवा रही है परंतु आपकी मेहनत कार्य को पूरा करके ही दम लेगी. प्रेम-प्रसंगों में ना पड़ें. खान-पान का ध्यान रखें. पटे विकार संभव है. भाग्य 50 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- नीला.
कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र पर मेहनत कर रहे हैं. शरीर में थकान हो रही है. धन लाभ हो सकती है. प्रेम संबंधों में समय देंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य 60 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- सफेद.
मीन राशि- कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करेंगे. गलत खान-पान के संकेत हैं. प्रेम-प्रसंगों से हानि संभव है. धार्मिक कार्यों में हिस्सा लें. भाग्य 41 फीसदी साथ देगा और शुभ रंग होगा- सफेद.
Horoscope 30 July 2023| आज का पंचांग | Aaj Ka Panchang
संवत- विक्रम संवत 2080
मास- श्रावण शुक्ल पक्ष (अधिक मास)
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र- मूल
योग- सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक ऐन्द्र और उसके बाद वैधृति
करण- सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक बालव और उसके बाद कौलव
राहुकाल- शाम साढ़े 4 बजे से 6 बजे तक
शुभ मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक