Mobile Phone Full Storage Remedies: अक्सर लोगों के फोन (PHONE) में स्टोरेज की समस्या (STORAGE PROBLEM) आती रहती है। आपको समझ में भी नहीं आता कि आखिर ये हुआ कैसे। कई बार एंड्रॉयड फोन (ANDROID PHONE) में cache की प्रॉब्लम हो जाती है। मोबाइल फोन में cache भर जाता है और फिर फोन का स्टोरेज (PHONE STORAGE) भी फुल हो जाती है। ऐसे में आपको फाइल्स का एंड्रॉयड cache साफ करने की जरूरत होती है। अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि यह काम कैसे करता है।
कैसे करें clear cache?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग में जाएं। फिर स्टोरेज पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको एप्स पर क्लिक करना होगा, फिर आपको उस एप्स को चुनना होगा जिसका cache क्लियर करना चाहते हैं।
3. उसके पश्चात आपको ऊपर के तरफ में ही clear cache का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके ऊपर टैप करें और फिर cache क्लियर कर दें।
क्रोम(CHROME) पर भी जाकर कर सकते हैं clear cache?
इसके लिए आपको क्रोम (CHROME) में जाना होगा, फिर दाहिने तरफ दिए गए more विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें से आपको हिस्ट्री (HISTORY) के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद clear browsing data पर टैप करें।
फिर आपको टाइम रेंज सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद cookies and site data और cached images and files पर क्लिक कर दें।
फिर clear data पर टैप करें।