Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर IMD का अलर्ट, 24 घंटे में में मचाएगा तबाही

Cyclone Biparjoy Update: साइक्लोन बिपारजॉय को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान आने वाले 24 घंटे में और अधिक तेज हो सकता है. बिपारजॉय के बारे में मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. जानकारी रहे कि साइक्लोन बिपरजॉय के लेकर अरब सागर तट पर तीथल बीच के समीप ऊंची लहरें देखी गई हैं. जिसके बाद एहतियातन बीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

बिपारजॉय 24 घंटे में लेगा विकराल रूप

वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल (TC Patel) ने कहा कि हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा है.जिसके बादवे सभी वापस आ गए हैं. आवश्यकता अनुसार, लोगों को समुद्र के किनारे गांव में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही उनके लिए शेल्टर बनाए गए हैं. हमने 14 जून तक तीथल बीच को टूरिस्ट्स के लिए बंद कर दिया है. वहीं दूसरी ओर आईएमडी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर से बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ा और 9 जून को दोपहर ढाई बजे गोवा से लगभग 740 किमी वेस्ट, मुंबई से 750 किमी वेस्ट-साउथ वेस्ट, पोरबंदर से 760 किमी साउथ-साउथ वेस्ट और कराची से 1,070 किमी साउथ में स्थित था. बिपरजॉय उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ और बाद के तीन दिनों में उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता ही जाएगा. जो कि आने वाले 24 घंटे में विकराल रूप ले सकता है.

ये भी पढ़ें: Supriya Sule NCP: सुप्रिया सुले को NCP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजित पवार को लगा झटका

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 35-45 किमी प्रति घंटे हो सकती है. जिसे 55 किमी प्रति घंटा तक बढ़ने की संभावना है. फिर अगले दिन 11 जून को बिपरजॉय की स्पीड के और तेज होकर 40-50 किमी प्रति घंटे तक रहने और उसके 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं. वहीं 12 जून को हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे होगी जो कि 65 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. साथ ही इसके बाद अगले 2 दिन यानी 13 और 14 जून को हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी जो 70 किमी प्रति घंटे जाने की भी संभावना है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें