टीम इंडिया ने रचा इतिहास, खत्म किया 17 साल का सूखा

T20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून 2024 से हो गया था जिसके बाद पूरे भारत की उम्मीदें टीम इंडिया के साथ जुड़ी हुई थी. 19 नवंबर 2023 को हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद पूरे देश को उम्मीद थी कि एक बार फिर से 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में इंडिया अपना जादू दिखाएंगे और T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर आएगी. वहीं टीम इंडिया 140 करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी और T20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने घर लेकर आयी.लेकिन यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं था.

फाइनल मैच की शुरुआत काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही. टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यह फैसला कैप्टन रोहित शर्मा ने बारिश को देखते हुए लिया था. जिसके बाद ठीक 8:00 बजे मैच की शुरु हुआ. मैच के शुरुआत में ही एक के बाद एक विकट का गिरना शुरू हो गया था लेकिन विराट कोहली पिच पर खड़े रहे और एक लंबी पारी खेली. उन्होंने टीम के लिए 76 रन जोड़े. अक्षर पटेल ने भी विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया अक्षर ने 47 रनों की एक उम्दा पारी खेली.
लेकिन इस जीत के असली हकदार टीम के बॉलर्स रहे जिन्होंने हार के जबड़े से जीत को निकाल कर टीम इंडिया के नाम कर दी. शुरुआत से ही बॉलर्स ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर अपना दबाव बना कर रखा लेकिन एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि अब मैच टीम इंडिया के हाथ से गया. समय था आखिरी के पांच ओवर का जब 30 बोलो पर 30 रन बनाने थे. तब बॉलर्स ने अपनी सूझबूझ के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम पर अपना दबाव बनाना शुरू किया और रनों पर लगाम लगा दी.

इस क्रिकेट में इंटरेस्टिंग रहे आखिरी के तीन ओवर जिसमें 18 गेंद पर 22 रन बनाने थे. 18वें ओवर की कमान संभाली योर्करकिंग जसप्रीत बुमराह ने. जिसने 6 बालों में 2 रन देकर मार्को जानसेन की गिल्ली उड़ा दी. 19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए. अब दक्षिण अफ्रीका को जरूरत थी 6 गेंदों में 16 रनों की. मैच मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं क्योंकि फील्ड पर खड़े थे डेविड मिलर. इंडियन टीम को डेविड मिलर को आउट करना जरूरी हो गया था जिसके लिए आखिरी ओवर की कमान दी गई हार्दिक पांड्या को. जिसने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए. डेविड मिलर और रबाडा को पवेलियन पहुंचकर हार्दिक पांड्या ने मैच को इंडिया के नाम कर दिया.

जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2007 का सूखा खत्म कर दिया. साल 2007 में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता था. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने 76 दिनों की दमदार पारी खेल कर टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने साबित कर दिया है कि शेर अगर अपना एक दांव हार भी जाए तो अपने अगले दांव के लिए पूरी की जान लगा देता है.