GT vs CSK LIVE: CSK ने जीता खिताबी मुकाबला, आईपीएल फाइनल में GT को दी मात

IPL 2023 Final GT vs CSK Match LIVE Updates: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल (FINAL) मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि बारिश की वजह से 28 मई का खिताबी मैच धुल गया था. जिसके बाद अब यह मैच रिजर्व-डे के तौर पर यानी आज खेला जा रहा है. अत्यधिक बारिश की वजह से रविवार को टॉस नहीं हो पाया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जारी आईपीएल फाइनल मैच का एक-एक अपडेट यहां जानिए…

GT vs CSK Final Latest Update

  • CSK ने जीता खिताब: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया. सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का एवं चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
  • धोनी-रायडू आउट: पारी का 13वां ओवर काफी रोमांचक रहा. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबति रायडू ने कुल 16 रन बनाए, हालांकि मोहित शर्मा ने बदला लेते हुए चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए.
  • रहाणे पवेलियन लौटे: अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट गुजरात टाइटन्स को मिल चुका है. रहाणे को मोहित शर्मा ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया. 15.5 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन है.
  • CSK को एक और झटका: नूर अहमद ने सीएसके को एक और झटका दिया है. डेवोन कॉन्वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. कॉन्वे ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 47 रन बनाए.
  • CSK के 50 रन पूरे: CSK की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. 4 ओवर की समाप्ति के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. डेवोन कॉन्वे ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इतने ही गेदों पर 23 रनों की पारी अबतक खेली है. इनका स्ट्राइक रेट 185 का है.
  • मैच फिर से हुआ शुरू: मैच की दोबारा शुरुआत हो गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे फिर से बैटिंग करने फिर से उतर चुके हैं.
  • चेन्नई को मिला 171 का लक्ष्य: मैच 12 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा. CSK को जीत के लिए डीएलस नियम के तहत 171 रनों का टारगेट दिया गया है.
  • मैच थोड़ी देर में शुरू होगा और 15 ओवर का खेला जाएगा.
  • 10:45 में ग्राउंड का परीक्षण होगा
  • अहमदाबाद में बूंदा-बांदी शुरू,रुका खेल: अहमदाबाद में धीमी-धीमी बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. इस कारण इनिंग ब्रेक के दौरान पिच को कवर से ढक दिया गया है.

CSK को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य: गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है. बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए.

  • गुजरात का स्कोर 200 के पार: गुजरात टाइटन्स का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है और अब एक ओवर बाकी है. साई सुदर्शन 45 गेंदों पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें आठ चौके और पांच सिक्स शामिल रहे. वहीं हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • सुदर्शन के 50 रन पूरे: साई सुदर्शन ने अपने 50 रन बना लिए हैं. सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अपना पचासा बनाया. जिसमें तीन चौके और तीन सिक्स शामिल हैं. गुजरात का स्कोर 17.2 ओवरों के बाद दो विकेट पर 176 रन है. जबकि पांड्या 7 बॉल पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट 131 पर गिर गया. रिद्धिमान साहा 54 रन बनाकर हुए आउट हुए जबकि सदर्शन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • गुजरात का स्कोर 100 के पार: गुजरात टाइटन्स के 100 रन पूरे हो गए हैं और उसका एक विकेट गिरा है. ऋद्धिमान साहा अब अपने अर्धशतक के करीब है. साहा ने अबतक 37 गेंदों पर 53 रन बनाए हैं. वहीं साई सुदर्शन 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी पारी खेली है.
  • 10 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 86/1 : गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. फिलहाल ऋद्धिमान साहा 31 और साई सुदर्शन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
  • CSK को मिली पहली सफलता, शुभमन गिल 39 रन बनाकर आउट
  • 6 ओवर समाप्त गुजरात ने बनाए 62 रन: साहा 27 रन पर खेल रहे हैं, जबकि गिल 39 पर हैं.
  • चाहर ने फिर छोड़ा कैच: 5 ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने एक कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया.पांच ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है. गिल ने चार चौके की मदद से 24 रन बनाए हैं. दूसरी ओर साहा ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाए हैं.
  • चाहर ने तीसरे ओवर में दिए 16 रन: दीपक चाहर ने कैच छोड़ने के बाद अपने अगले ओवर में 16 रन लुटा दिए. ये सभी रन ऋद्धिमान साहा के बल्ले से निकले. तीन ओवरों की समाप्ति गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है.
  • चाहर ने ड्रॉप किया कैच: शुभमन गिल का कैच तुषार देशपांडे की गेंद पर दीपक चाहर ने छोड़ दिया. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में शॉट खेला लेकिन चाहर इसे लपक नहीं पाए.
  • पहले ओवर में सिर्फ 4 रन: दीपक चाहर के पहले ओवर में महज 4 रन बने. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा 2-2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
  • ओपनिंग के तौर पर उतरे शुभमन और ऋद्धिमान : गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी के लिए उतर गए हैं. दूसरी ओर से दीपक चाहर पहला ओवर कर रहे हैं.
  • CSK की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना.
  • प्लेइंग इलेवन (गुजरात टाइटन्स): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.
  • CSK ने आईपीएल फाइनल में टॉस जीत लिया है. CSK ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. GT पहले बैटिंग करेगी.