IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में गिल सबसे आगे, बनाया नया रिकॉर्ड; कोहली को भी पछाड़ा

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन्स के बीच आज हुए खिताबी मुकाबले में शुभमन गिन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि आज हो रहे आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चैन्नई ने टॉस जीता. जिसके बाद कप्तान धोनी ने बॉलिंग करने का फैसला लिया. जिसके बाद गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल अपने खाते में कुछ रन जोड़ते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. ऐसा करके वे कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछा छोड़ दिया. शुभमन गिल के इस नए रिकॉर्ड से सामने विराट कोहली भी पीछे छूट गए.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

बता दें कि शुभमन गिल IPL के इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सबको आगे खड़े हैं. आज के मैच में बने 39 रनों के साथ ही आईपीएल 2023 में उनके 890 रन हो गए. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीजन शुभमन गिल के सिर पर ही ऑरेंज कैप ताज सजेगी. दरअसल उनके इस रिकॉर्ड के आसपास कोई अन्य खिलाड़ी नहीं हैं. शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में घातक बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतक और 3 शतक जड़े. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 157.80 का रहा.