IRCTC का बड़ा फैसला सावन में ट्रेनों में मिलेगा बिना लहसुन-प्याज का खाना, नहीं लिया जाएगा कोई अतिरिक्त चार्ज

IRCTC Sawan Offer: आज से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है इसी को मद्देनजर रखते हुए IRCTC ने भक्तों की भावनाओं‌ को ध्यान में रखते हुए एक अहम घोषणा की है। सावन माह में ट्रेनों में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लहसुन प्याज रहित खाना परोसा जाएगा। यह फैसला इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा लिया गया है। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सावन माह में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है इस संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके हैं। यात्रियों को मांगने पर पैंट्रीकार स्टाफ द्वारा बगैर प्याज लहसून का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही इस खाने का आईआरसीटीसी द्वारा कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

सावन में लोग रखते हैं व्रत

सावन माह को पवित्र माह माना जाता है इस माह में लोग व्रत रखतें हैं और कुछ लोग प्याज लहसुन आदि का सेवन नहीं करते हैं। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसको ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा यह फैसला किया गया है। आईआरसीटीसी ने सात्विक भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ यात्रियों को अन्य व्यंजन भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है कांवरिया को इच्छानुरूप फल दूध दही भी दिया जाएगा। इसके साथ साथ साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: सावन के पहले मंगलवार पर आज जरूर कर लें ये उपाय, बजरंगबली की कृपा से हमेशा रहेंगे खुशहाल

भक्तों को मिलेगी ट्रेन में अच्छी सुविधा

श्रावण माह का पवित्र महीना भगवान शिव‌ को समर्पित होता है जिसमें भगवान शिव के भक्त उनकी अराधना करते हुए सात्विक भोजन का सेवन करते हैं। कोने कोने से लोग कांवर लेने पहुंचते हैं और जलाभिषेक की प्रक्रिया पूरी करते हैं। भक्तों की इसी धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने रेल यात्रियों को सात्विक भोजन परोसने का ऐलान किया है. जिससे रेल में सफर करने वाले भोले भक्तों के लिए सुविधा हो जाएगी।

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें