इस Ironman पर हथौड़ा भी बेअसर

Iron Man: दुनिया में अजब-गजब लोगों की कमी नहीं है. लोग अलग-अलग चीजों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में क्यूबा के हवाना शहर का रहने वाला एक आदमी खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल ये आदमी खुद को हथौड़े से पीटने की वजह से सुर्खियों में आया है. ये आदमी अपनी कलाइयों , कोहनियों और बाँहों पर हथौड़े से पीटते हुए प्रदर्शन करता नजर आता है. लोग इसे देखकर इतने प्रभावित हो जाते हैं कि एक पूरा जमावड़ा इकट्ठा हो जाता है और लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं.

शरीर पर कोई खरोंच नहीं

Iron Man: ये आदमी केवल हथौड़े से खुद को पीटकर ही लोगों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि हैरानी की बात तो ये है कि इस शख्स को हथौड़े से पीटने पर कोई खरोंच भी नहीं आती है. बता दें कि इस आदमी को कुनबा के लोग आयरनमैन के नाम से जानते हैं और इसका नाम लीनो टॉमसेन है. टॉमसेन कहते हैं कि वह अगले माइक टाइसन बनना चाहते हैं. खुद पर हथौड़े से वार करने के अलावा वह मुक्केबाजी की ट्रेनिंग भी ले रहे थे. मुक्केबाजी के वजह से ही वह कैरेबियाई द्वीप से मैक्सिको सिटी में रहने लगे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक, 3 राज्य पुलिस पुरस्कारों के लिए SOP को दी गई मंजूरी

तोड़ दी थी खोपड़ी

Iron Man: टॉमसेन बताते हैं कि उन्होंने मुक्केबाज़ी में कुल 27 मैच जीते हैं, लेकिन उसके बाद मैंने मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था. इसका कारण उन्होंने बताया कि मुक्केबाजी के मैच में मैंने एक सामने वाले की खोपड़ी तोड़ दी थी, वह ऑन दा स्पॉट मर गया था.

सारी कमाई किसी और को दे दी

Iron Man: टॉमसेन बताते हैं कि मुक्केबाजी की कमाई खोपड़ी तोड़ने वाले के परिवार को दे दी. लगभग $100,000 (लगभग 83 लाख ) रकम उन्होंने दी थी. तभी से उन्होंने मुक्केबाजी को गुडबाय कह दिया. तभी से हवाना और उसके आसपास के समुन्द्र तट पर हथौड़े से पीटने का शो दिखाते है और वह इसमें बहुत खुश है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें