Terror Module in Gujarat: गुजरात में ISIS के मॉड्यूल का भंडाफोड़, ATS ने पकड़े महिला समेत 4 कट्टरपंथी

Terror Module in Gujarat: गुजरात के पोरबंदर में ISIS माड्यूल का भंडाफोड़ किया है. दरअसल गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है और इसके जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही संदिग्धों की तलाशी जारी है. बता दें कि चारों आरोपी ISIS से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे.

ATS ने कहा कि चारों ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं और उनके पास से कई प्रतिबंधित चीजें प्राप्त हुई हैं. सरहद पार उनके आकाओं के इशारों पर ये चारों कट्टरपंथी उनकी विचारधार से जुड़े थे. जनकारी रहे कि पोरबंदर से जिन चार कट्टरपंथियों को पकड़ा गया है, उनमें एक महिला भी शामिल है. जिसका नाम सुमेरा है. आरोपी सुमेरा सूरत की रहने वाली है. वहीं एक अन्य शख्स को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरार शख्स विदेशी नागरिक है. जिसके ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. ISIS के मॉड्यूल का अन्य राज्यों में भी नेटवर्क फैला है. वहीं ये बीते एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan सीएम के बेटे पर लगा घोटाले का आरोप, भाजपा सांसद ने ED को दिए सबूत

ATS ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम ?

इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए DIG दीपन भद्रन और SP सुनील जोशी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. जिसके बाद देर रात पोरबंदर में ऑपरेशन चलाया गया. इस घटना के बारे में पुछले कुछ समय से ATS के पास इनपुट भी उपलब्ध था. जिसके बाद से ही इस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी. इसके साथ ही उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें