आज ITR फाईल करने की आखिरी तारीख है , नया महीना स्टार्ट होने से पहले आयकर विभाग ने टैक्स पेयर्स को 31 तारीख तक ITR फाइल करने का मौका दिया है. अगर आपने अभी तक ITR फाइल नही किया है तो खबरदार हो जाएं क्युकी इसके लिए आपको 5000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
return your ITR
ITR News:क्या है ITR, अभी तक कितने लोगो ने किया ITR फाइल…..
ITR का मतलब है इनकम टैक्स रिटर्न, आयकर विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अभी तक देश के 6 करोड़ से जायदा टैक्सपेयर्स ने अपना ITR फाइल कर दिया है, जुर्माने के डर से सिर्फ रविवार को करीब 26 लाख लोगो ने अपना ITR फाइल किया है.
ITR News:बाद में भी मिलेगा मौका लेकिन लगेगा जुर्माना….
जैसा की आयकर विभाग ने बताया है, देश के तमाम टैक्सपेयर्स को 31 तारीख बाद में भी ITR फाइल करने का मौका मिलेगा लेकिन उसके बाद उन्हे करीबन 5000 का जुर्माना भी देना परेगा, इससे बेहतर यही है की आप तय समय सीमा पर ITR फाइल कर के जुर्माने से बचे रहे .
ये भी पढ़े: https://wernews.in/weather-news-india-facing-flood-like-situation-in-north-east-and-northern-states/
ITR News:आय के मुताबिक लगेगा जुर्माना..
तय समय सीमा पर ITR नही फाइल करने पर, 5 लाख रुपए के वार्षिक आय वाले व्यक्ति को 1000 और वही 5 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्ति को तकरीबन 5000 तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा बहुत जायदा देरी से ITR फाइल करने पर जेल भेजने का भी प्रवधान है.