जय शाह ने अफ्रीका दौरे पहले ही टीम इंडिया को दिया अपना गुरु मंत्र, उछाल भारी पिच पर करेगे प्रहार यह नव युवा टीम इंडिया के प्लेयर
नए कोच और नई टीम इंडिया लिखेगी अफ्रीका में नया इतिहास, कुछ कर गुजरने के जुनून से अफ्रीकी टीम को पिलायेंगे पानी
अफ्रीकी अनुभवी गेंदबाज ने खोले अपने दिल के राज टीम इंडिया के बल्लेबाजों से लगता है डर, कमर तोड़ करते है तुड़ाई
मुलतान का सुल्तान ( वीरू ) ने दिया बल्लेबाजों को नया पैतरा,टीम इंडिया अफ्रीकी जमीन पर लिखेगी नया इतिहास खौफ के साये में अफ्रिक गेंदबाज़,
जयशाह ने अफ्रिक दौरे से नए दिग्गज कोच को किया अप्पोइन्ट तीनो कोच की अगुवाई में होगा माहसंग्राम वाहि अफ्रिकी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जिनके सामने बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाज हुए नतमस्तक, उनकी प्रतिक्रिया ने भारतीय बल्लेबाजो को सराहा है, अपनी आप बीती बताते हुए अपने जीवन के अहम हिस्सों को जग जाहिर किया सुनते है उनकी जुबानी,साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम सिर्फ साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार है। जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बल्लेबाजी करने से कतराते थे मगर वहीं भारत का एक ऐसा बल्लेबाज है जिसके सामने डेल स्टेन तक को गेंदबाजी करने में डर लगता था, जिसका खुलाशा खुद उन्होंने किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसके सामने होने पर स्टेन को भी गेंदबाजी करने में डर लगता था दरअसल, डेल स्टेन का नाम सिर्फ साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार है, जिन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को भी बिना खाता खोले चलता कर रखा है। मगर वहीं एक भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिसके सामने डेल स्टेन तक को बल्लेबाजी करने में डर लगता था।जिसका ऐलान खुद उन्होंने ही किया था। वह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग हैंपूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में दिए एक बयान में बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के सामने गेंदबाजी करने में उनको काफी डर लगता था। स्टेन ने बताया की सचिन और विराट नहीं बल्कि सहवाग को गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे कठिन काम था। डेल स्टेन ने कहा, न ही सचिन तेंदुलकर और न ही विराट कोहली बल्कि वीरेंद्र सहवाग मेरे सबसे बड़े नाईट मेयर थे, डेल स्टेन का इंटरनेशनल करियर की जुड़ी कुछ बातें डेल स्टेन किस वजह से दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं इसका अंदाजा सिर्फ आपको उनके आंकड़े देखकर ही हो पाएगा, जो काफी हैरान करने वाले हैं। स्टेन ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 439, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट दर्ज है। उन्होंने अपना डेब्यू साल 2004 में किया था और अपना अंतिम मैच साल 2020 में खेला था।