कनाडा को जयशंकर की लताड़

Jaishankar Canada | भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर कनाडा को लताड़ लगाई है. न्यूयॉर्क में UNGA में संबोधन के बाद विदेश मामलों की चर्चा के दौरान जयशंकर ने कनाडा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने एक पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कनाडा के कोई पुख्ता सबूत हो तो हमारे साथ साझा करे. इसके बाद हम इस पर विचार करेंगे.

Jaishankar Canada | विदेश मंत्री जयशंकर ने लगाई लताड़

Jaishankar Canada | जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कनाडा में बहुत सारे संगठित अपराध हुए हैं. अपराध अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा, उग्रवाद से संबंधित हैं. वे सभी आपस में मिले हुए हैं. हमने उन्हें अपराध के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से संचालित होता है. हमने इसके बहुत सबूत दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जयशंकर ने कहा कि कनाडा में अपराधियों को सियासी संरक्षण मिला हुआ है.

Jaishankar Canada | निज्जर हत्याकांड क्या कहा?

Jaishankar Canada | निज्जर हत्याकांड के आरोपों को लेकर जब उनसे ये पूछा गया कि अगर वे कोई सबूत उपलब्ध कराते हैं, तो भारत सरकार उनके साथ सहयोग करेगी? इसके जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, अगर कनाडा सबूत देगा तो भारत इस पर जरूर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप जानते हैं तो हमें बताएं. इस पर हम विचार करने के लिए तैयार हैं. मगर इसके संदर्भ को समझना होगा. यह इसलिए क्योंकि स्थिति संदर्भ के बिना पूरी नहीं होती.

Jaishankar Canada | कनाडा पर लगाए गंभीर आरोप

Jaishankar Canada | जयशंकर ने कहा कि आपको इस बात को समझना होगा कि पिछले कुछ साल में कनाडा में बहुत सारे संगठित अपराध हुए हैं. भारत ने कनाडा को इसके बारे में जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा कि कनाडा से हिंसा, अलगाववाद, अतिवाद संचालित होता है. हमने भारी संख्या में प्रत्यर्पण के अनुरोध किए. हमने सबूत दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- मिथुन वालों की खुलेगी किस्मत, जानें अपना राशिफल और राहुकाल

Jaishankar Canada | PM ट्रूडो ने क्या कहा था?

Jaishankar Canada | बता दें कि इसी साल 18 जून को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने इसी 18 सितंबर को निज्जर की हत्या का जिम्मेदार भारत को बताया था. इसके बाद से दोनों देशों में विवाद शुरू हो गया. रिश्तों में खटास आने लगी. भारत की सख्ती के बाद कनाडा के तेवर नरम पड़ गए. फिर उसने भारत से सहयोग की मांग करने लगा.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube चैनल