जन्माष्टमी के दिन चढ़ाएं श्री कृष्ण को ये भोग

Janmashtami | हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस त्यौहार की तैयारी लोग पहले से ही शुरू कर देते हैं. कान्हा को खुश करने के लिए लोग उन्हें तरह-तरह के भोग अर्पण करते हैं. वैसे सनातन धर्म में त्यौहारों और उन त्योहारों में भगवान को लगाए जाने वाले भोग काफी स्पेशल होते हैं और उनका अलग महत्व होता है. वैसे मान्यता तो यह है कि भगवान सच्ची श्रद्धा के भूखे होते हैं उन्हें किसी भी चीज का भोग लगाया जाए वह प्रेम से स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन कुछ चीजों को भगवान का पसंदीदा माना गया है. तो आईए जानते हैं कि इस जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण को किस चीज का भोग लगे जिससे वह प्रसन्न हो जाएंगे.

Janmashtami | माखन मिश्री

भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर के नाम से भी जाना जाता है. जब वह छोटे थे तो वह घरों में जाकर माखन की चोरी किया करते थे. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण को माखन और मिश्री बेहद पसंद है इसलिए भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को माखन और मिश्री अर्पण करने से वह बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: राखी पर शगुन ना देने पर बहनों ने भाभी को पहुंचा एम्स

Janmashtami | पंचामृत
सनातन धर्म में पंचामृत का बेहद महत्व क्योंकि गाय को सनातन धर्म में बेहद पवित्र माना गया है गाय की इस धर्म में पूजा की जाती है गाय के दूध और उससे बने हुए दही घी और साथ ही साथ शहद, जल इन पांच चीजों को मिलाकर पंचमेवा मिक्स कर भगवान श्री कृष्ण को अर्पण करने से वह खूब प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन मनाया जायेगा जन्माष्टमी का त्यौहार

Janmashtami| पंजीरी

सनातन धर्म में श्री कृष्ण के किसी भी अवतार की पूजा होती है तो उसमें पंचामृत और पंजीरी जरूर देखी होगी. कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को धनिया से बनी हुई पंजीरी बेहद पसंद है. अगर किसी के पास धनिया नहीं है तो वह आटे की चावल की या फिर रवे की पंजीरी बनाकर भगवान को अर्पण कर सकते हैं.

Janmashtami | मिठाई

भगवान श्री कृष्ण को मीठा बहुत पसंद है इसलिए उन्हें इस दिन दूध से बनी हुई मिठाइयां, जलेबी और अन्य तरह की मिठाइयों का भोग लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल हो गए बुड्ढे इसलिए नहीं हो रही शादी

Janmashtami | पाग से बनी मिठाईयां

जन्माष्टमी के दिन नारियल, मखाने और बीजों से बनी हुई पाग से बनी हुई मिठाइयां चढ़ाना भगवान को बेहद शुभ माना जाता है.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive