‘जवान’ ने बनाया रिकॉर्ड 4 दिन में 500 करोड़ पार

Jawan Collection | शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में ऐसा बिजनेस कर रही है जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. ‘पठान’ की कमाई के आंकड़ों से शाहरुख ने हिंदी सिनेमा में फैन्स को हैरान कर दिया था. लेकिन ‘जवान’ ने सिर्फ 4 दिन में दिखा दिया कि वो कितना बड़ा धमाका कर सकते हैं.

Jawan Collection | थिएटर्स में उनकी फिल्म का दिखा क्रेज

Jawan Collection | ‘जवान’ से शाहरुख खान ने थिएटर्स को वो दिन दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिनका सपना फिल्म मेकर कभी देखते रहे होगे. पहले दिन से ही थिएटर्स में उनकी फिल्म का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. और ये हाल सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल मार्किट में भी है.

Jawan Collection | इस साल की शुरुआत में शाहरुख ने ‘पठान’ से बड़ी धुआंधार वापसी की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे आंकड़े जुटाए जो बॉलीवुड फिल्मों ने पहले कभी नहीं देखे थे. अब ‘जवान’ से शाहरुख जैसे ये साबित करने पर जुटे हैं कि उनके अनलिमिटेड स्वैग का जादू बॉक्स ऑफिस का साइज इतना बढ़ा सकता है कि कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता.

Jawan Collection | 4 दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई

Jawan Collection | गुरुवार को रिलीज वाले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली ‘जवान’, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सी हल्की पड़ी. लेकिन शनिवार को फिल्म ने अकल्पनीय जंप लिया और बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. रविवार को ‘जवान’ ने एक बार फिर से हिंदी फिल्मों को एक ऐतिहासिक कमाई वाला दिन दिया है.

Jawan Collection | एक ही दिन में 80 करोड़

Jawan Collection | रविवार को ‘जवान’ ने भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. चौथे दिन शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 80 से 82 करोड़ रुपये के बीच है. किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने पहली बार एक ही दिन में इतनी कमाई देखी है. सिर्फ हिंदी में ही ‘जवान’ ने रविवार को 70 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. रविवार के दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों ‘पठान’ और ‘गदर 2’ भी 60 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थीं. लेकिन ‘जवान’ के आगे सारी फिल्मों की कमाई छोटी नजर आने लगी है.

यह भी पढ़ें: चांद पर लैंड हुआ चंद्रयान-3, इसरो ने रचा इतिहास

Jawan Collection | देश से कमाए 250 करोड़ रुपये

Jawan Collection | भारत में गुरुवार को ‘जवान’ ने 75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग की थी. शुक्रवार को फिल्म ने छोटी सी गिरावट के साथ 53 करोड़ और शनिवार को तगड़े जंप के साथ 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार की ऐतिहासिक कमाई के बाद, सिर्फ 4 दिन में ही ‘जवान’ का नेट इंडिया कलेक्शन 285 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive