प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने बढ़ाया दाम, यूजर्स ने छोड़ा उनका हाथ

3 जुलाई से सभी प्राइवेट कंपनियों ने अपने-अपने मोबाइल रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिओ एयरटेल, VI समेत कम दामों पर अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डाटा देने वाली टेलीकॉम कंपनियां मनमाने तरीके से अपने दामों में बढ़ोत्तरी कर चुकी हैं. जिसको लेकर आम जनता काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहीं है और अपने लिए अल्टरनेट ऑप्शन ढूंढ रही है. वहीं कई लोगों ने इस महंगे रिचार्ज से परेशान होकर खुद को बीएसएनल में पोर्ट करने का मन बना लिया है और कुछ ने तो अपने नंबर को बीएसएनएल के नंबर में पोर्ट करा भी लिया है.

हाल ही में इन प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज में बढ़ोत्तरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे प्राइवेट कंपनियों के सिम कार्ड का बोर्ड बनाकर एक बांस के डंडे में डालकर घूमते हैं और फिर उसे एक गड्ढे में दफन कर देते हैं और एक बच्चा जिसने बीएसएनएल की तख्ती पहनी हुई होती है उसे लोग का अपने कंधों पर बिठाते हैं और नाचते गाते है. इसके बाद एक पेज खुलता है जिसमें लिखा होता है कि बीएसएनएल में स्विच करो. यह विज्ञापन 3 जुलाई के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

यूजर्स, प्राइवेट कंपनियों के बढ़ते रिचार्ज को लेकर खुलकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज में 20 से 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी है जिसके चलते आम जनता को भी झटका लगा है. इसके बाद लोगों ने बीएसएनएल का सिम खरीदना शुरू कर दिया. एक न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में बीएसएनएल सिम की खरीदारी 3% तक बढ़ गई है। इतना ही नहीं बीएसएनएल के सिम में पोर्टेबिलिटी के रिकॉर्ड में भी ढाई गुना की बढोत्तरी हुई है.

बिहार के कुछ जिलों में बीएसएनएल के सिम में की खरीदारी में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहां हर दिन बीएसएनएल के लगभग 500 सिम बिक रहे हैं. राजस्थान मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1,61,083 यूजर्स बीएसएनएल के साथ जुड़े. इसके बाद एयरटेल को 68,412 और जिओ को 6,01,508 लोगों ने बाय-बाय कह दिया. अब जब ग्राहक खुद से भगवान बनाकर बीएसएनएल के पास आया है तो बीएसएनएल ने भी उनको खुश करने के लिए कई बेनिफिशियल प्लान्स निकाले हैं जो ग्राहक के बजट में भी हैं और उनके लिए फायदेमंद भी हैं.