इंग्लैंड हार पर कैप्टन जीते, बटलर ने बनाया रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप 2024 से इंग्लैंड टीम भले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गई है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. कप्तान जोस बटलर ने इंडिया के खिलाफ 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रनों की दमदार पारी खेली.

बटलर भले ही एक बड़ी पारी ना खेल पाए हो लेकिन वह अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कराने में कामयाब रहे. बटलर ने भारत के खिलाफ खेली गयी इस पारी में T20 वर्ल्ड कप में 1000 रनों को पूरा कर इतिहास रच दिया है. इस आंकड़े को छूने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन चुके हैं. इस रिकार्ड में सबसे पहला नाम है इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का.

विराट का T20 वर्ल्ड कप का अब तक का स्कोर 1216 रनों का है वहीं रोहित शर्मा का स्कोर 1211 रनों और महेला जयवर्धने का स्कोर 1016 रनों का है. इसके बाद अब यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के नाम भी हो गया है. T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ 7 पारियों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए.

इस t20 वर्ल्डकप में जोस बटलर अपने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंडिया के साथ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में हार के बाद इंग्लैंड टीम का T20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं पर खत्म हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर इंडिया ने उससे साल 2022 का बदला ले लिया. 171 रनों को चेज करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इंडियन स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए.