मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

Laddu Gopal idol stolen | उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश विहार में रविवार रात को एक मंदिर से चोर लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करके ले गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इलाके के लोगों ने हंगामा किया. आरोप है कि पुलिस ने कहा कि लड्डू गोपाल को बरामद कर दिए गए हैं लेकिन इलाके के लोगों को कहना है कि बरामद हुए लड्डू गोपाल उनके नहीं हैं. उनको अपने ही लड्डू गोपाल चाहिए. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन उनका कहना है कि जांच की जा रही है.

Laddu Gopal idol stolen | कैसे चोरी हुई मूर्ति?

Laddu Gopal idol stolen | दरअसल, मामला 22 सितंबर की सुबह 6 बजे के आसपास का है, जहां मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग के घर पर बने मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली. लड्डू गोपाल की चोरी हो जाने के बाद परिवार बेहद दुखी है. उनका आरोप है कि रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड्डू गोपाल बरामद करने का दावा किया. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परिजनों ने कह दिया कि बरामद हुए लड्डू गोपाल उनका नहीं है.

Laddu Gopal idol stolen | सीसीटीवी में क्या दिखा?

Laddu Gopal idol stolen | सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले चोर ने पूजा की और उसके बाद वह मूर्ति को चोरी करके ले गया. इलाके के लोगों का कहना है कि 16 साल पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई थी. लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने से इलाके के लोग काफी सदमे में हैं और उन्होंने रविवार रात को चौकी के बाहर पहुंचकर हंगामा भी किया.

खालिस्तानी आतंकियों का अड्डा कैसे बन गया कनाडा?

Laddu Gopal idol stolen | जांच में जुटी पुलिस

Laddu Gopal idol stolen | वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा था जिसके पास से कई मूर्तियां बरामद की गई थीं. इलाके के लोगों को मूर्ति दिखाई जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube चैनल