Bada Mangal: इस दिन है साल का आखिरी ‘बड़ा मंगल’, इन खास उपायों से भरेगी तिजोरी!

Bada Mangal Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 का आखिरी बड़ा मंगल 30 जून को पड़ रहा है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल का विशेष महत्व है. इस दिन लोग हनुमानजी की कृपा पाने के लिए खास पूजा-अर्चना और उपाय करते हैं. ताकि उनके घर-परिवार में खुशहाली बनी रहे. मान्यतानुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने के हनुमानजी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि साल के आखिरी बड़ा मंगल पर किन उपायों को करना शुभ रहेगा.

बड़ा मंगल के दिन जरूर करें ये उपाय

आखिरी बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पान की बीड़ा जरूर अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली हर काम को आसान बना देता हैं. इसके साथ ही नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्या का भी समाधान निकलता है.

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक बड़ा मंगल के दिन बहते हुए जल में मसूर की दाल को प्रवाहित करना शुभ है. इसके अवाला हनुमानजी की विधिवत पूजा करें और उनको सिंदूर अर्पित करें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं.

कुंडली के मंगल दोष को दूर करने के लिए भी बड़ा मंगल खास माना गया है. ऐसे में आप इस दिन मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी की विधिवत पूजा करें. साथ ही साथ बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

बड़ा मंगल के दिन हनुमानजी की कृपा पाने के लिए उन्हें बेसन या बूंदी का भोग लगाएं. साथ ही हनुमानजी के मंत्रों का जाप करें.

हनुमानजी के मंत्र

ॐ हं हनुमंते नम:

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा