Design of Lava Agni 2 Smartphone: आप बाजार में सस्ते दामों का फोन खरीदने जाएंगे तो आपको एक से एक कम दाम का मोबाईल फोन मिलेगा. लेकिन आपको मिड-रेंज स्मार्टफोन भी खरीदना है और उसमें स्टाइल एलीमेंतट भी हों तो, ऐसा मोबाईल फोन शायद ही एक बार में आपको मिल जाए. हालांकि, जबसे Lava की धाकड़ अग्नि 2 स्मार्टफोन लॉन्च हुई है तबसे काफी चीजें बदल चुकी है. यह एक किफायती रेंज का ऐसा स्मार्टफोन है जसे कंपनी ने जोरदार तरीके से तैयार किया है और इसके डिजाइन पर खास काम किया है. जिसके बाद नतीजा यह निकला है कि डिजाइन के मामले में यह मिड-रेंज मोबाईल फोन Samsung, OnePlus जैसे दिग्गजों को टक्कर दे रहा है और ऐसे में अगर आप भी मिड-रेंज में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको इस मोबाईल के बारे में बिस्तार से बताते हैं.
कितने में आता है यह फोन और क्या है इसकी खासियत
Lava Agni 2 5G का मूल्य 21,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में, लावा सभी प्रमुख डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट दे रहा है. जिसका सीधा मतलब है कि ईछुक खरीदार इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की प्रभावित कीमत पर खरीद सकते हैं. Lava Agni 2 5G फोन ग्लास विरिडियन कलर में भी उपलब्ध है.
इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 6.78 इंच डिस्प्ले है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. इसकी परफॉरमेंस की बात करें तो Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन 5जी कानेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और OCTA-CORE मेडियाटेक डाईमेनशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है.
Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में Sqaud रियर कैमरा सेटअप है. कैमरा मॉडुल में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ और एक माइक्रो सेंसर शामिल है.