सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. शिव भक्त इस महीने में सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा करते हैं. साल 2024 में सावन 22 जुलाई सोमवार के दिन से शुरू हो रहा है. सोमवार के दिन से होने के कारण सावन का अलग महत्व हो जाता है. माना जा रहा है कि इस बार भगवान शिव पहले दिन से ही अपने भक्तों पर कृपा बरसाना शुरू कर देंगे. सावन शुरू होने से पहले शिव भक्तों को अपने घर में कुछ बदलाव करना चाहिए इन बदलाव से भक्तों की जिंदगी में सकारात्मक भर जाएगी और सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी.
शिव भक्तों को सावन शुरू होने से पहले अपने घर में एक त्रिशूल लाना चाहिए जो चांदी या तांबे का हो सकता है. इसे अपने घर के हाल में लगा देना चाहिए जिससे सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी निवास करने लगती है.
सावन शुरू होने से पहले अपने पूरे घर की साफ सफाई कर ले और साथ ही में अपने मंदिर को भी अच्छे से साफ कर लेना चाहिए. जिसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या फोटो को वहां पर स्थापित करके सावन में उनकी पूजा करनी चाहिए.
अगर आपके मंदिर में या घर में खंडित मूर्तियां है तो सावन शुरू होने से पहले ही उन्हें किसी नदी में प्रवाहित कर दे अगर घर के आसपास नदी नहीं है तो इसे किसी पीपल के पेड़ नीचे या फिर मंदिर में रख देना चाहिए. घर में खंडित मूर्तियां रखना अशुभ माना जाता है.
अगर घर में किसी भी तरह का तामसिक पदार्थ रखा है तो सावन शुरू होने से पहले ही उसे दूर कर दें शराब किसी भी तरह के मादक सामग्री या फिर प्याज लहसुन को सावन के पहले ही खाकर खत्म कर दें. सावन में इन सब चीजों का सेवन नहीं किया जाता.
माना जाता है कि भगवान जो सभी तरह की सुख-सुविधाओं को छोड़कर कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं अगर भगवान शिव को सावन के महीने में उनके भक्त पाना चाहते हैं तो उन्हें भी उनकी तरह ही जीवन बिताना होगा। आरामदायक बिस्तर को छोड़कर शिव भक्तों को जमीन में सोना होगा इससे उनकी सेहत पर भी कुछ बेहतरीन असर देखने को मिलेंगे।
सावन के महीने में भगवान शिव का ध्यान करना और उनके मंत्रों का उच्चारण करना अत्यंत लाभकारी होता है. घर में एक ऐसा स्थान जरूर होना चाहिए जहां पर आप इस महीने में भगवान शिव का ध्यान कर सकें और उनके नाम का जाप कर सकें.