जन्माष्टमी पर रवि किशन के भजन पर झूमें नेता

Lok Sabha Member Ravi Kishan | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे कृष्ण भक्ति में लिपटे हुए, भजन गाते हुए और मस्ती में झूमते हुए। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे और उन्होंने हंसते-मुस्कुराते हुए भजन-कीर्तन का आनंद लिया।

Lok Sabha Member Ravi Kishan | मुख्यमंत्री योगी भी ताली बजाते आए नजर

Lok Sabha Member Ravi Kishan | यह आयोजन गोरखपुर में हुआ था और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। रवि किशन ने मंच पर पहले राधे-राधे और अच्युतम केशवम जैसे भजन गाए, फिर गाते-गाते नाचने लगे, जिससे स्थानीय लोग और नेता भी झूमने लगे। मुख्यमंत्री योगी भी ताली बजाकर रवि किशन के उत्साह को बढ़ा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे।

यह भी पढ़ें: राहुल हो गए बुड्ढे इसलिए नहीं हो रही शादी

Lok Sabha Member Ravi Kishan | रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस आयोजन के कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिनमें वे जन्माष्टमी पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी बैठे हुए थे और सामने बड़ी संख्या में लोग उनके साथ झूम रहे थे। मुख्यमंत्री योगी श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन पर मटक रहे और रवि किशन को एकटक निहार रहे थे।

यह भी पढ़ें: इस दिन मनाया जायेगा जन्माष्टमी का त्यौहार

Lok Sabha Member Ravi Kishan | साथ ही, बच्चों से भी मिले सीएम योगी।

Lok Sabha Member Ravi Kishan | 7 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी जन्माष्टमी मनाने लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर के पारंपरिक कार्यक्रम में भाग लिये, जहां मंगल धुन सोहर और घंट घड़ियाल की गूंज के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ कान्हा को गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए फिर लड्डू गोपाल को पालने में बैठाकर उन्हें झूला झुलाया। साथ वहां सभी बच्चों से बातचीत करते खुश नजर आ रहे थे योगी.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive