साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें टाइमिंग; भूलकर भी ना करें ये गलतियां

नई दिल्ली: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण आज (5 मई को) है. भारतीय समय के मुताबिक, आज रात 8 बजकर 44 मिनट पर चंद्रग्रहण आरंभ हो जाएगा. चंद्रगहण आधी रात को 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. चंद्रग्रहण का उच्चतम काल रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगा. जान लें कि ज्योतिष में चंद्रग्रहण को बेहद अशुभ माना जाता है. इसलिए आइए जानते हैं कि चंद्रग्रहण के समय क्या-क्या नहीं करना चाहिए.

चंद्रग्रहण के समय ना करें ये काम

  1. चंद्रग्रहण के वक्त कोई शुभ या मांगलिक कार्य न करें.
  2. चंद्रग्रहण के समय किसी सामान की खरीदारी नहीं करें.
  3. चंद्रग्रहण के वक्त भोजन बनाना और खाना दोनों वर्जित हैं.
  4. भगवान की प्रतिमा को भी चंद्रग्रहण के वक्त नहीं छूना चाहिए.
  5. चंद्रग्रहण के वक्त सोया भी नहीं जाता है इसलिए जागते रहें.
  6. गर्भवती महिलाओं को भी चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.