योगी आदित्यनाथ के राज्य में अजीबोगरीब मामला, महिला को जुएं की लगी ऐसी तलब कि खुद को लगाया दाव पर, अब लगा रही बुलडोजर बाबा से गुहार
खुद को जुएं में हार चुकी महिला के आखिरी उम्मीद बनें योगी आदित्यनाथ, कलयुग के योगी ने बचाया महिला का चीर हरण होने से
योगी बाबा ने फिर निकाला बुलडोजर, कलयुगी सकुनी पर तंज कसने निकले योगी बाबा अब करेंगे तांडव
जिस योगी आदित्यनाथ के नाम से ही माफियाओं और बदमाशों के पसीने छुट जाते हैं जिस योगीराज में बड़े बड़े अपराधी बेदम हो जाते है, फिर ये कौन पैदा हो गया, जिसने एक महिला के साथ ऐसा कर डाला? उत्तर प्रदेश में ऐसा भी कुछ हो जायेगा ये कोई भी सोच नहीं सकता था और वो भी योगीराज में ऐसा हो जायेगा ये तो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था। महाभारत का वो प्रसंग तो आपको याद ही होगा जब पांडवों तथा कौरवों के बीच जुआ हो रहा था तब पांडव हार गए और वो जुए में द्रौपदी को भी हार गए। फिर द्रौपदी के साथ दुशासन ने क्या किया ये भी सबको पता है। अगर हम कहें कि उत्तर प्रदेश में ठीक महाभारत वाली कहानी दोहराई गई तो आपको यकीन हो ना हो लेकिन ये कहानी सच है और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आई है। इस कहानी को ठीक से समझने के लिए आपको सबसे पहले इसके किरदारों को समझना होगा। पहला किरदार रेनु यानी वो महिला जिसे लूडो खेलने की बुरी लत लगी थी। दूसरा किरदार उसका पति जो कमाने के लिए परदेश यानि की जयपुर चला गया था और तीसरा किरदार मकान मालिक जहाँ वो महिला रहती थी। “घर पर पति नहीं रहता था तो महिला ऑनलाइन लूडो खेला करती थी। ऑनलाइन लूडो खेलते खेलते 1 दिन मकान मालिक से उसकी गहरी दोस्ती हो गई। अब दोनों साथ मिलकर लूडो खेलने लगे। हर दिन जुआ होता और हर दिन कुछ ना कुछ दांव पर लगता। दिन समय बीतता गया और लूडो का मज़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ता चला गया। महिला का पति दिन रात काम कर पैसे भेजता रहा ताकि महिला घर परिवार संभाल सके। इधर महिला रेनू देवी लूडो के जुए पर दांव पर दांव लगाती रही। एक दिन पति के भेजे हुए सारे पैसे खत्म हो गए। अब महिला के पास दाव पर लगाने के लिए कुछ भी नहीं बचा, गहने तक नहीं, लेकिन लूडो खेलने की लत ऐसी लगी थी जो जाने का नाम ही नहीं ले रही थी। महिला क्या करती आखिर इस तलब ने उसे एक दिन खुद को गिरवी रखने पर मजबूर कर दिया। बस क्या था लूडो के खेल में महिला ने खुद को लगा दिया दांव पर और हार गई मकान मालिक के हाथों। रेनू देवी नाम की महिला मकान मालिक के साथ पति की गैरमौजूदगी में लूडो के खेल में जुआ खेलती थी और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को दांव पर लगा दिया और मकान मालिक के सामने खुद को हार गयी। फिर मकान मालिक ने रेनू देवी पर दबाव बनाना शुरू किया। रेणु ने जयपुर में काम कर रहे अपने पति को फ़ोन घुमाया और कहा हैलो फौरन गाव आ जाओ, लिखापढ़ी करनी है। मैं खुद को लूडो के जुए में हार चुकी हूँ। अब मेरे चक्कर में पढोगे तो काट कर फेंक दिए जाओगे। इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़ित पति फ़ौरन परदेश से भागा भागा लौटा तो मीडिया के सामने उसने अपनी दर्द भरी दास्तां खोलकर रख दी। पीड़ित पति का दावा है की वो प्रतापगढ़ के देवकली में किराये के मकान में रहता था। छ महीने पहले वो रोज़ी रोटी की तलाश में राजस्थान के जयपुर चला गया और कमाई में से पेट काटकर पत्नी को पैसे भेजता रहा, जिससे वो मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रहीं फिर पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को लूडो के दांव पर लगा दिया। और खुद को भी हार गई। अब बेचारा पति थाने में बैठकर पुलिस वालों की तरफ टकटकी लगा रहा है की कोई तो चमत्कार करवा दो और पत्नी को वापस दिलवा दो। महिला के पति ने कहा “हम राजस्थान गए थे और उसके बाद वहाँ से जो भी पैसा बचता हमने अपनी पत्नी के खाते में भेजा मेरी पत्नी और मकान मालिक जुआँ खेलते थी जिसमें मेरी पत्नी पैसे खतम होने के बाद खुद को भी जुए में हार गयी है ” मकान मालिक पत्नी को लेकर बैठा हुआ है। वो दावा ठोक रहा है की इसकी पत्नी यानि रेनू देवी अब उसकी हो गयी। पूरे मामले की की खबर जब सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचती है तो पहले वो उस महिला को लताड़ते हैं और फिर मकान मालिक सुनील कुमार को खास चेतावनी देते हैं कि अगर उसने महिला को किसी भी प्रकार की धमकी दी तो उसके घर पर बुलडोजर चलवाया जायेगा। फिल्हाल खाकी पुलिस इस मामले पर जाँच कर रही है और मकान मालिक को योगी स्टाइल में सजा दिलाने का भरोसा जता रही है।