यूपी विधानसभा का मानसून सत्र का पहले दिन काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच विधानसभा के जरूरी कामों को निपटाया गया। सदन की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने से शुरू हुई जिसके बाद कुछ विधेयक सदन के सामने रखे गए। जिसके बाद रूल 301 के दौरान सूचना लेने का काम किया गया इसके बाद भी सदन में हंगामा कम नहीं हुआ।
Mansoon Satr | सभापति ने समझाने का किया प्रयास
यूपी विधान परिषद में विपक्ष की ओर से हंगामा देखते हुए सदन के सभापति ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने सभापति की बात नहीं मानी जिसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिवाय हंगामे के। जिसके बाद परिषद को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़े : सीमा और अंजू की प्रेम कहानी एक दूसरे से कैसे अलग, दोनों को क्या-क्या मिली सुविधाएं
Mansoon Satr | मंत्री सुरेश खन्ना बोले विपक्ष सदन का वक्त बर्बाद कर रहा है
हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के मंत्री सुरेश खन्ना बोले की विपक्ष हंगामा करके अपना और सदन का समय बर्बाद कर रहा है हंगामा करने की जगह विपक्ष अपना पक्ष रखे हम हर तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़े : ज्ञानव्यापी सर्वे में व्यास जी तहखाना बना चर्चा का विषय जानिए जुड़ी बातें!
Mansoon Satr | आने वाले समय में विपक्ष हो जाएगा खत्म
वही नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार नंदी का कहना है कि हम सभी तरह की चर्चा करने के लिए तैयार हैं विपक्ष अपनी बात रखें इस तरह से हंगामे से कुछ नहीं होने वाला। विपक्ष परेशान है और इसी तरह आने वाले समय में विपक्ष खत्म हो जाएगा।
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive