2000 रुपये के नोट अब मार्किट से बाहर हो जायेंगे इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है. जिसमे कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए ! इस पर भड़कते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए व महंगाई पर काबू पाने के लिए ये फैसला लिया है और रो वही रहे है जिन्होंने नायजायज पैसा इकठ्ठा किया है ! माननीय सुप्रीमकोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल मे फ़िल्म “द केरल स्टोरी” पर लगा बैन हटा दिया है जिस पर विज ने सुप्रीमकोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि वहां पर ममता जी ने गलत बैन लगाया था ! वही अब सरकारी हस्पतालो मे दवाइयों की कमी नही रहेगी क्योंकि सरकार ने CMO को दवाइयां खरीदने की पावर से दी हैं इस पर विज ने कहा कि बिल्कुल ये बोला हुआ है कि अगर पीछे से दवाइयाँ न आये तो आप खरीद सकते है !
देश मे 2000 रुपये के नोट अब नहीं रहेंगे इस पर जहाँ केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पहले कहते थे कि 2000 का नोट शुरू करने से भ्र्ष्टाचार खत्म होगा. अब कहते है इसे बंद करने से भ्र्ष्टाचार खत्म हो इसीलिए देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होने चाहिए. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर कहा कि हैरानी नहीं होनी चाहिए की 1000 रुपये का नोट फिर से चालू हो जाए इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आड़े हाथों लिया और कहा कि भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए व महंगाई पर काबू पाने के लिए ये फैसला लिया है और रो वही रहे हैं जिन्होंने नायजायज पैसा इकठ्ठा किया है ! उन्होंने कहा कि ये बंद नहीं किये सिर्फ बदले है अगर किसी के पास भी जायज है वो उसे बदल सकते ही ! विज ने कहा कि रो वही रहा है जिन्होंने बोरे भरे हुए है क्योंकि सरकार ने कह दिया है कि वे बीस हज़ार तक बैंक मे जाकर बदल ले! विज ने कांग्रेस पर भी जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालो मे किया ही क्या है सिर्फ बाते बना है !
लव जिहाद पर बनी फ़िल्म “द केरल स्टोरी” को पश्चिम बंगाल मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बैन कर दिया था लेकिन माननीय सुप्रीमकोर्ट ने इस पर लगा बैन हटा दिया है इस पर विज ने कहा कि ममता जी ने इस फ़िल्म पर गलत बैन लगाया था ये तो अभिव्यक्ति की आज़ादी पर प्रहार था लेकिन वे सुप्रीमकोर्ट के आभारी है जिन्होंने ये बैन हटाया ताकि लोगो तक सच्चाई पहुंच सके क्योंकि फ़िल्म मे बताया गया है लव जिहाद के नाम पर किस तरह से भोली भाली बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है ! विज ने कहा कि गलत सही का फैसला जनता करेंगी इसलिए उन्हें जानने दीजिये ! वहीं अब सरकारी हस्पतालो मे दवाइयों की कमी नही रहेगी क्योंकि सरकार ने CMO को दवाइयां खरीदने की पावर से दी हैं इस पर विज ने कहा कि बिल्कुल ये बोला हुआ है कि अगर पीछे स्वागत दवाइयाँ न आये तो आप खरीद सकते है !