mirzapur rape case: समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाएं देखने-सुनने को मिलती हैं, जो कि वाकई हैरान करने वाली होती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि किस प्रकार मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर एक महिला को अपने वश में करता है और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता है. दरअसल ये युवक शुरुआत में एक महिला को अपना हिंदू नाम बताता है, हलांकि तफतीश में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि युवक मुस्लिम है. इस मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला के साथ जो किया है वह बेहद शर्मनाक है. आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम के बारे में.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ट्वीटर में जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वह अप्रैल महीने का है. इस ट्वीट के मुताबिक अप्रैल माह में एक शादीशुदा महिला की फोन पर एक व्यक्ति से बात शुरू हुई. महिला से बातचीत के क्रम में वह युवक अपना नाम अभय बताया. महिला ने उस व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास कर लिया. जिसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. एक दिन व्यक्ति महिला को लेने मिर्जापुर आया और इसे अपने साथ अंबाला लेकर चला गया. जब महिला कुछ दिन युवक के साथ रहती है, तब उसे पता चलता है कि उसका वास्तविक नाम आरिफ है और वह मुस्लिम है. इसके बाद उस महिला ने अपने पति को कॉल किया और फिर वापस आ गई.
एसपी का बयान आया सामने
महिला ने आरिफ नाम के युवक पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. महिला के मुताबिक, उस युवक ने महिला के शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बनाया. इसके अलावा उसने यह भी कहा कि वह युवक उस पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया. इस संबंध में मिर्जापुर एसपी का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद इस पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
ट्वीटर पर मजे ले रहे लोग
बता दें कि यह ट्वीट ट्वीटर पर इतनी अधिक तेजी के वायरल हो रहा है कि अब तक इसे 1500 से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है और इसका सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरल ट्वीट पर यूजर्स के कई रिएक्शन भी आए हैं. VS @Vinay_Shandily नाम के एक यूजर ने लिखा कि “इसे लव जिहाद तो नहीं कहा जा सकता हां व्यभिचार जिहाद जरूर कहा जा सकता है. यही व्यभिचारी अगर हिंदू होता तो पुलिस कोई केस भी लिखने से मना कर देती क्योंकि व्यभिचार करना सुप्रीम कोर्ट प्रदत्त अधिकार है. वहीं एक अन्य यूयर ने कमेंट किया- ” जिसने अपने पहले पति को धोखा दिया वह दूसरे पति को धोखा नहीं दे रही, ऐसा कैसे पता चले! दूसरे पति को नहीं फंसाएगी… ऐसा कैसे पता चले! अगर यह लौट भी जाए तो पहले पति का जीना हराम कर देगी. दहेज के आरोप वगैरह लगा सकती हैं पहले पति को बचकर रहना चाहिए.