केंद्र में BJP के 9 साल पूरे, बीजेपी विधायकों ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

रिपोर्ट-रिंकू शर्मा: चुनावी साल के चलते केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी के तमाम विधायक एक के बाद सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश नागर ने आज प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जमकर सरहाना की और अपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा भी की इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव के बीजेपी विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज की प्रेस वार्ता केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित की गई है और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अलावा सबसे बड़ा संगठन भी है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बड़ी निष्ठा और दिल से पार्टी के लिए काम करता है जो कि हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है अन्य पार्टियां पहले अपने लिए सोचती थी जबकि बीजेपी हमेशा देश के लिए सोचती है.

नागर ने कहा कि हमारे कार्यकाल में कोरोना जैसी महामारी आई लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने समय-समय पर देशवासियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार किया तथा महामारी के दौरान मुफ्त वैक्सीनेशन और 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में जब प्रधानमंत्री गए तो वहां उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ.

उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर फरीदाबाद के नाम से बड़े स्तर पर बस रहा है जहां नौकरी पेशा और मिडिल क्लास लोग फ्लैट लेकर रह रहे हैं उनके लिए उन्होंने टाउन पार्क, नेशनल स्तर के स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय आदि की मांग रखी है वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वजीरपुर क्षेत्र में चल रही इंडस्ट्रीज को लेकर एक सड़क बारिशों के बाद बनाई जाएगी जो ददसिया गांव तक जाएगी और इसके साथ साथ क्षेत्र की इंडस्ट्री को किसी भी किस्म की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी और मुख्यमंत्री से बात की जाएगी कि इस इंडस्ट्री को यहीं रहने दिया जाए.