मोदी, योगी को जान से मारने की धमकी!,मोदी ने दिया खुला चैलेंज

मुंबई मे दाऊद की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मोदी ने किया पलटवार

मोदी ने दिखाया दादागिरी, जहाँ से मिला धमकी वहीं पर किया 2 किलोमीटर तक का पैदल रोड शो, विपक्षी भी मान गए मोदी का लोहा

योगी ने भी किया पलटवार कहा दम है तो सामने आयें, लुका छिपी का खेल नहीं पसंद, अब बाबा का मचा खौफ जल्द चलेगा बुलडोजर

2 दिन पहले उधर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली और इधर मोदी अपने काफिले के साथ निकल पड़े। मोदी के साथ उनके SPG के कमांडो थे जहाँ पर धमकी दी गई थी वहीं पर पीएम मोदी की गाड़ी रुकी। और फिर कुछ ऐसा हुआ कि मोदी की सुरक्षा में खड़े एसपीजी के कमांडो को भी पसीना आ गया। मोदी का ये अंदाज शायद मुंबई के लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में हुई एक धमकी भरी कॉल ने हड़कंप मचा दिया है जिसमें आरोपी ने दाऊद इब्राहिम गैंग के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश की बात काही। आरोपी ने मुंबई के एक प्रमुख अस्पताल जेजे अस्पताल को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने दाऊद इब्राहिम गैंग के नाम से कॉल करके गंभीर धमकियाँ दी हैं और उसने जेजे अस्पताल को भी निशाने बनाने की धमकी दी है। परंतु इस मामले की सच्चाई और आरोप के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। जान से मारने की धमकी पर मोदी मुंबई पहुंचे और दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान मोदी मलयालम ड्रेस में दिख रहे थे। उनके ऊपर लोग फूलों की बारिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसी अलर्ट थी और एसपीजी के जवान भी अपनी पोज़ीशन लिए हुए थे। इस बात का डर था कि लोगों की भीड़ के बीच ही मोदी पर कोई हमला कर सकता है। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। हजारों की संख्या में पुलिसबल मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात थे। मतलब जहाँ धमकी मिली वहीं मोदी पैदल ही दो किलोमीटर तक घूमते रहे, लेकिन मोदी को धमकी देने वाला कौन है और किसने लेटर लिखा उसके बारे में भी चलिए आपको बताते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी मुंबई दौरे से पहले एक धमकी मुंबई पुलिस को काल पर मिला, जिसके बाद पूरे मुंबई शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया। और 14 ऑक्टोबर को मुंबई में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट की भी धमकी दी गई थी। धमकी भरे काल में उसने अपना नाम और पता उजागर नहीं किया। लेकिन कॉल से आईपी एड्रैस ट्रैस करके पुलिस तुरंत उस पते पर पहुंची और पुलिस के मुताबिक उस आईपी एड्रैस पर जो व्यक्ति मिला वो धमकी भरे कॉल की बात सुनकर काफी डर गया और उसने ऐसा कोई भी धमकी भरा कॉल किये जाने की बात को लेकर इनकार कर दिया और उसने कहा कि मुझे फंसाने के लिए किसी ने उसके मोबाईल से कॉल किया है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने कहा कि मुझे मालूम ही नहीं है की पूरी बात क्या है। मुंबई पुलिस ने जांच के बाद अब मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उसे विभिन्न समूहों या जातियों के बीच दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना फैलाने का आरोप लगाया गया है। सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी को उनके अधिकारियों ने कहा था कि मुंबई दौरा रद्द कर दिया जाए। लेकिन पीएम मोदी ने कहा जहाँ धमकी मिली है वहीं पर रोड शो किया। धमकी मिलने के बाद भी मोदी ने पैदल रोड शो किया, जिससे पता चलता है कि मोदी झुकने वाले नहीं हैं। बल्कि 2024 के लिए तैयारी बहुत बड़ी है।