मुरैना में दो पक्षों में जमकर चलीं गोलियां, 6 की मौत, दिखा खौफनाक मंजर

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मुरैना में एक जमीन विवाद के चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फायरिंग होती हुई दिख रही है.

3 महिलाओं समेत 5 की मौत

जान लें कि मुरैना के लेपा में आज (शुक्रवार को) सुबह गोलीबारी की ये घटना हुई. यहां तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की गोली लगने की वजह से मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में तनाव है. इसको देखते हुए लेपा गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

क्यों हुआ खूनी संघर्ष?

मिली जानकारी के अनुसार, सोहनिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लेपा ग्राम में रंजीत तोमर और राधे तोमर के परिवार में लंबे समय से जमीन का विवाद चला रहा है. इन दोनों के बीच पहले भी खूनी संघर्ष हो चुका है. कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को इसी के चलते भी फिर से विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि आज पहले दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से चले. इसके गोलियां दागी गईं.