रुला देगी कहानी! धूप से बचाने को मां ने मासूमों के पैरों में बांधी पॉलिथीन, चप्पल खरीदने के नहीं थे पैसे

श्योपुर: देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कई राज्यों में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मध्य प्रदेश (MP) का श्योपुर जिला भी इस वक्त गर्मी का सितम झेल रहा है। लोग इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के ही श्योपुर से एक दर्दनाक तस्वीर (Viral News From Sheopur) सामने आई है। ये वायरल तस्वीर ना कि सिर्फ सिस्टम को आईना दिखा रही है, बल्कि हर एक देखने वाले लोगों का दिल झकझोर रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है, कि एक बेबस और लाचार मां (Mother) अपने तीन मासूम बच्चों (Three Innocent Children) के साथ नजर आ रही है। इस चिलचिलाती धूप में अपने बच्चों को गर्म सड़क पर पांव जलने से बचाने के लिए उनके पैरों में पॉलिथीन बांध रखी है। जिसके बाद तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर यह तस्वीर वायरल हो गई। अब, प्रशासन ने पूरा संज्ञान लेकर उस परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

कड़क धूप में चलने को मजबूर मासूम

वायरल हो रही तस्वीर बीते 21 मई की है, तस्वीर में नजर आ रही महिला का नाम रुक्मिणी है। उसके साथ 3 बेटियां है। वह श्योपुर शहर में कड़कती धूप में मासूमों के पांवों में पॉलिथीन बांध सड़क पर घूमते हुए नजर आ रही है। उनके सामने से गुजर रहे एक मीडियाकर्मी ने उनका तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

मीडियाकर्मी ने दिए चप्पल खरीदने के पैसे

बातचीत करने पर महिला ने बताया, कि उसका पति बीमार है। वह काम की तलाश में शहर आई है। उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद मीडियाकर्मी ने उन्हें चप्पल खरीदने के लिए पैसे दिए।

आंगनबाड़ी से मिलता है खाना

महिला का पता शहर के वार्ड संख्या 8 की कच्ची बस्ती में है, उसके पति का नाम सूरज है। बताया जा रहा है कि अब महिला अपने बेटे मयंक को लेकर काम करने के लिए राजस्थान चली गई है। वह सोमवार 22 मई को अपने घर से गई। रुक्मिणी के पति सूरज का कहना है, कि उसको टीबी की बीमारी है। उसके पास राशन कार्ड तक नहीं है, सिर्फ आधार कार्ड उसके पास उपलब्ध है। आंगनबाड़ी से उस परिवार को खाना मिलता है।