Mudra Loan Yojana: अब इन सभी बिज़नेस के लिए मिलेगा 10 लाख तक का लोन

PM Mudra Loan Yojana for business:- अगर आप भी कोई बिज़नेस करते है और उसको बढाने के लिए पैसो की आवश्कता है तो आप सरकार की योजना से तहत ऋण प्राप्त कर सकते है व्यवसाय छोटा है या बड़ा आप किसी भी तरह का लोन बैंक द्वारा ले सकते है इसके लिए आपको मुद्रा लोन का आवेदन करना होगा.

मोदी सरकार ने मुद्रा लोन योजना को लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की है जिसके तहत लोग अपने व्यापार को आगे ले जाने या कोई नया व्यापार शुरु करने के लिए 50000 से 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है.इस लोन योजना से लोगो को आर्थिक मदद मिलेगी जिससे आप अपने ब्यापार को एक नयी दिशा दे सकते है

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि मुद्रा लोन क्या है?, मुद्रा लोन योजना के प्रकार, मुझे मुद्रा लोन किस प्रकार मिलेगा, इस योजना में आबेदन करने के लिए क्या करना होगा, बिज़नेस के लिए मुद्रा लोन कैसे लेते है,

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है? What is Mudra Loan Yojana?

PM Mudra loan yojana kya hai- 2015 में सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया था. MUDRA in hindi – Micro Units Development and Refinance Agency (माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) कहा जाता है. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी. इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बेंक से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक मदद ले सकता है

50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन तुरंत बिज़नेस लोन लेने के लिए आप भारत सरकार की इस योजना का फायदा ले सकता है. भारत की कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, सूक्ष्म वित्त संस्थान, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (NBFC) में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना होगा.

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loan Yojana)

Types of Mudra Loan – सरकार ने मुद्रा लोन को तीन भागो में विभाजित किया है जिससे लोग अपने जरूरत के हिसाब से इस लोन प्रक्रिया का फायदा उठा सके. मुद्रा लोन लेने से पहले आपको तीनो मुद्रा ऋण के प्रकारों की जानकारी जरुरी है यह जानकारी आपको अपने बिज़नेस के लिए सरकार से लोन का आबेदन करने में मदद करेगी.

यह भी पढ़े-

(Shishu Loan)शिशु लोन – 50,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं

शिशु ऋण – मुद्रा योजना की प्रथम श्रेणी है 50 हजार तक का सरकारी लोन लेने के लिए शिशु ऋण ले सकते है अगर आप कोई छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है या अपने छोटे व्यापार को बड़ा करने के लिए 50 हजार रुपये तक की जरुरत है तो आपके लिए शिशु लोन लेकर अपने व्यापार को एक नयी उचाई तक ले जा सकते है ये लोन छोटा ही सही पर आपके व्यापार को बढाने में आपकी मदद करेगा.

मुद्रा शिशु ऋण सूक्ष्म उद्योग, स्व-मालिक, फल और सब्जी विक्रेता, प्रतिष्ठान का नवीनीकरण करने के लिए, व्यापार को बढाने में आदि के लिए पात्र आवेदक कर सकते हैं। इस loan की अवधि 5 साल की होती है इसके लिए आपको कोई न्यूनतम ऋण राशि नहीं देनी होती है

(Kishore Loan)किशोर लोन- 50,000 से 5 लाख का लाभ उठा सकते हैं

किशोर ऋण – मुद्रा योजना की दूसरी श्रेणी है जिसके तहत 50 हजार से 5 लाख तक का loan प्राप्त कर सकता है इस श्रेणी के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक अपना व्यापार शुरु करने जा रहा हो या फिर अपने व्यापार के लिए किसी भी तरह भारी मशीनरी और वाणिज्यिक परिवहन वाहन या फिर दैनिक कार्यों के लिए उच्च ऋण राशि का लाभ उठा सकता है

5 लाख तक का loan बैंक से लेने के लिए आपको अपनी जरूरतों के बारे में बैंक को बताना होगा जिससे वो आपको इस ऋण राशि को दे सके अगर बैंक को लगता है की आप इस loan को समय पर नहीं दे पायेगे या फिर कोई और तरह की समस्या है तो बैंक आपको ये loan नहीं देगा

किशोर ऋण किराने का सामान, सैलून, बिजली की दूकान, फल फ्रूट बाले, ज्वेलरी बनाने वाले, कूरियर एजेंट, फार्मासिस्ट और दर्जी की दुकानें भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

(Tarun Loan)तरुण लोन – 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख तक का लाभ उठा सकते हैं

तरुण ऋण – मुद्रा योजना की तृतीय श्रेणी है इस श्रेणी में आप 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख तक ऋण ले सकते हैं स्टार्ट-अप जैसे नए व्यवसायों या अपने व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए आप तरुण ऋण मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है इस प्रकार के लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 साल का समय दिया जाता है अगर आप इस समय सीमा पर भुगतान नहीं कर सकते तो आप भुगतान राशी की समय सीमा बड़ा कर 5 साल भी कर सकते है

10 लाख तक का loan प्राप्त करने के लिए आपकी बैंक आपसे कुछ दस्ताबेज माग सकती है जिसको आपको पूरा करना अनिवार्य है दस्ताबेज में गड़बड़ी पाने पर बैंक आपके loan आबेदन को निरस्त कर सकती है यह मुद्रा धन राशी उन लोगो को दिया जाता है जिसका पहले से कोई business हो और वो नए व्यवसायों में निबेश करना चाहता है

मुद्रा लोन प्राप्त करने वाले व्यवसाय

बहुत से लोग ये जानना चाहते होगे कि किस व्यवसाय के लिए हम मुद्रा ऋण (Mudra loan) ले सकते है मुद्रा योजना हर व्यवसाय के लिए है पर इनको भी कुछ श्रेड़ी में रखा गया है जेसा आपका व्यवसाय उस तरह का loan आपको सरकार की तरफ से मिलेगा यहाँ हमने कुछ व्यवसाय की लिस्ट बनायीं है जिसके लिए आप आसानी से mudra loan ले सकते है

कपड़ा उत्पादनजरी और जरदोजी वर्क, कढ़ाई और हैंडवर्क, कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई, कपड़े डिजाइनिंग, कॉटन जिनिंग, बुनाई, वाहन और फर्निशिंग एक्सेसरीज हैंडलूम, पावर लूम, चिकन वर्क, खादी गतिविधि, रंगाई और छपाई, आदि
व्यापारी और दुकानदारदुकान मालिकों, व्यापारियों, छोटे उद्यम मालिकों के लिए
खाद्य उत्पादक क्षेत्रमिठाई की दुकानें, खानपान, कैंटीन सेवाएं, कोल्ड स्टोरेज, अचार या पापड़ बनाना, घर में पकाना, ग्रामीण स्तर पर कृषि उपज संरक्षण, छोटे खाद्य स्टाल, आइसक्रीम बनाने वाली इकाइयां, बेकरी उत्पादक इकाइयां आदि
परिवहन वाहनट्रैक्टर, दोपहिया वाहन, ट्रॉली और टिलर
सूक्ष्म इकाइयों के लिएआवश्यक मशीनरी खरीदने के लिए
कृषि से संबंधितमधुमक्खी पालन (मधुमक्खी पालन), कुक्कुट पालन, पशुधन, डेयरी, मत्स्यपालन (मछली पालन), आदि
सामुदायिक, सामाजिक और व्यक्तिगत सेवाएंदर्जी की दुकान, ड्राई क्लीनिंग, फार्मेसियों, फोटोकॉपी की सुविधा, व्यायामशाला, सैलून, कूरियर सेवाओं आदि
स्टार्टअप Businessनया व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा

mudra loan लेने वाले व्यवसाय

अगर आपका business इस लिस्ट में नहीं है तो आप मुद्रा लोन ले सकते है या नहीं ये आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जानकारी प्राप्त करनी होगी

मुद्रा लोन योजना के लाभ (Benefits of mudra loan yojana in hindi)

  1. भारत का कोई भी नागरिक अपना छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो वो PMMY के तहत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकता है।
  2. इस योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा।
  3. मुद्रा लोन का कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
  4. लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  5. लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड (Mudra Card) मिलता है जो ATM card की तरह होता है जिसकी मदद से जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करे

mudra loan ke liye kaise apply kare- मुद्रा लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन मुद्रा loan लेने के लिए आप किसी भी bank की ऑफिसियल website पर जाकर ऑनलाइन apply कर सकते है. 50000 का मुद्रा लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स को ऑनलाइन submit करना होगा. 50 000 से अधिक का मुद्रा लोन लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए आपको अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स को बैंक में जाकर जमा करने होंगे आपके मुद्रा लोन के लिए कोन कोन से कागज लगेगे ये आपको बैंक से पता लग जायेगा.

बैंक से मुद्रा लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन mudra loan pdf form download करना होगा और उसका प्रिंट निकालकर मांगे गए डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा करना होगा.

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Mudra Loan ke liye Documents chahiye

मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए जो आपको बिना किसी परेशानी के लोन दिला सकता है. यहाँ मुद्रा लोन से संबधित सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया है

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  2. 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. व्यवसाय प्रमाण पत्र
  4. ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  5. आयु प्रमाण
  6. पता प्रमाण पत्र
  7. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट