Mumbai Murder case में आरोपी मनोज ने कबूला जुर्म, कहा- ‘सरस्वती ने लगाई फांसी, मैंने बस लाश को ठिकाने लगाया’

Mumbai Murder case: श्रद्धा मर्डर केस के बाद मुंबई शहर से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया जिसने लोगों की नींद उड़ा दी हैं. इस हत्याकांड में आरोपी ने लिव-इन में रह रहे अपने पार्टनर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने पार्टनर को आत्महत्या करने पर मजबूर किया. जिसके बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.

दरअसल यह पूरा मामला मुंबई (Mumbai Murder case) से सटे मीरा रोड से सामने आया है. जहां आकाशगंगा सोसायटी में 56 वर्षीय मनोज साने (Manoj sane) और 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य (Saraswati vaidhya) लिव-इन (Live-in) में रहते थे. सूत्रों के मुताबिक मनोज साने की एक राशन की दुकान थी. इसके अलावा सरस्वती वैद्य अनाथ थी और बोरीबली के एक अनाथालय में रहती थी. दोनों दस साल पहले साने की इसी राशन की दुकान में मिले थे और तब से संपर्क में आ गए थे. लेकिन लिव-इन में एक दूसरे की मर्जी के साथ रहने के बावजूद ऐसा क्या हुआ जो मनोज ने सरस्वती की लाश को 100 टुकड़ों में काट दिया.

मनोज ने क्यों दिया इस खूंखार वारदात को अंजाम? (Mumbai Murder case)

सूत्रों के बताया जा रहा है कि मनोज सरस्वती पर घरेलू हिंसा करता था. मनोज को सरस्वती के चरित्र पर शक होने लगता था जिसके चलते वह काफी मारपीट भी किया करता था. जिसके बाद सरस्वती ने 3 जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को बयान देते हुए मनोज बताता है कि जब वह घर पहुंचा तो सरस्वती के मुंह से झाग निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी.

मनोज सरस्वती की आत्महत्या के बाद काफी डर गया था. उसने सोचा कि सरस्वती की हत्या का इल्जाम उसी के ऊपर लगेगा, इसलिए उसने इस मामले को दबाने के लिए सरस्वती की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें:- श्रृद्धा केस में आज से शुरू हुआ कोर्ट ट्रायल, जानें किसने क्या कहा?

सरस्वती की मौत के अगले दिन के बाद आरोपी मनोज बाजार से पेड़ काटने वाले कटर खरीद के लाया और सरस्वती की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े करके ठिकाने लगाता रहा. लाश की बदबू बाहर तक ना फैले इसके लिए उसने शरीर के टुकड़ों को कुकर में उबालना शुरू कर दिया. लेकिन गुनहगार कितने दिन तक बच सकता है.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस (Mumbai Murder case)

मनोज साने के फ्लैट से लगातार आती बदबू से पड़ोसियों को काफी शक होने लगा था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही शव के टुकड़े बरामद किए. साथ ही आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया. हालांकि मनोज ने भी घरेलू हिंसा की घटनाओं को कबूल किया है. साथ ही सरस्वती के आत्महत्या कर (suicide) ने का भी दावा किया है.

लेकिन पुलिस को शक है कि मनोज ने पहले सरस्वती की गला दबाकर हत्या की होगी और उसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या को छुपाने की कोशिश की गई होगी. फिलहाल पुलिस द्वारा शव के टुकड़ों का पास्टमॉर्टम किए जाने की कोशिश जारी है. साथ ही इस हत्याकांड के बाद मनोज साने के फ्लैट को सील कर दिया गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें