मुंबई में बाढ़ से हालात, करोड़ों के घोटाले वजह

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस वक्त जलमग्न हो चुकी है मुंबई का अधिकतर इलाका पानी में डूब चुका है. माया नगरी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों की हालत काफी ज्यादा खराब है वह समय से अपने काम के लिए नहीं निकल पा रहे हैं. इस बारिश का असर मुंबई के ट्रांसपोर्ट पर भी देखा गया है भारी बारिश के चलते मुंबई आने वाली कई ट्रेनें और फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील घर में रहने की अपील की उन्होंने कहा की जरूरत होने पर ही वह घर से बाहर निकले यह रिक्वेस्ट उन्होंने अपने एक अकाउंट से पोस्ट की.

मुम्बई की बरसात का असर हवाई यात्रा पर भी देखा गया भारी बारिश के चलते 27 फ्लाइट के रूट डायवर्ट किए गए। रात 2.20 से 3.40 तक एयरपोर्ट पर आवागमन बंद करना पड़ा. फ्लाइट को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर जैसे शहरों मे डाइवर्ट करना पड़ा.

मुंबई विश्वविद्यालय ने भारी बारिश के कारण 8 जुलाई 2024 को होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है. इन परीक्षाओं को अब 8 जुलाई की जगह 13 जुलाई को नियत समय और स्थान पर कराया जाएगा.

BMC ने मुंबई के कई स्थान पर छह घंटों में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की है. मुंबई के निचले इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या हो गयी वहीं ट्रेन की सेवाएं बाधित हो गई है. सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई.