कर्नाटक में गरजे PM मोदी, कांग्रेस-JDS को बताया सियासी अस्थिरता का जिम्मेदार

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के प्रति रविवार को लोगों को आगाह करते हुए आरोप लगाया कि दोनों ‘‘परिवारवादी’’ दल कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता के लिए जिम्मेदार हैं। मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों दलों ने कर्नाटक को ‘एटीएम’ समझा और अस्थिरता में अवसर देखा। उन्होंने जद(एस) के गढ़ रामनगर जिला स्थित चन्नापटना में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस और जद(एस) अस्थिरता के लिए जिम्मेदार हैं। ये दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं। ये दिल्ली में साथ-साथ रहते हैं। संसद में एक-दूसरे का साथ देते हैं।’’

चन्नापटना सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवर सी पी योगेश्वर को हराया था और फिर से इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस और जद(एस) के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘‘दोनों परिवारवादी दल हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। दोनों दल अस्थिरता में अवसर देखते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘लंबे समय से कर्नाटक ने अस्थिर सरकार का नाटक देखा है। अस्थिर सरकारें लूट-खसोट का अवसर उपलब्ध कराती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लूट-खसोट के लिए हमेशा लड़ाई होती है और अस्थिर सरकार में लक्ष्य विकास नहीं होता।’’ उन्होंने जद(एस) पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी ने खुलकर यह घोषणा की है कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में यदि उसे 15-20 सीट मिल जाए तो वह ‘किंगमेकर’ हो जाएगी।

मोदी ने कहा, ‘‘यह स्वार्थी रवैया एक परिवार को फायदा पहुंचा सकता है लेकिन यह कर्नाटक के लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाएगा।’’ कर्नाटक में बीते दो दिनों में यह मोदी की पांचवीं जनसभा थी। राज्य में 10 मई को मतदान होना है।

Leave a Comment