I.N.D.I.A जीतेगा या मोदी, आ गया सर्वे!

NDA Vs INDIA | साल 2024 में होने वाले इलेक्शन पर हर जगह चर्चा हो रही है. ऐसे में एक सर्वे में सी वोटर ने देशों की सभी 543 लोकसभ क्षेत्रों में सर्वे किया. जिसमें 25000 से अधिक लोगों ने अपनी राय रखी. अगर बात करें 2019 के रिजल्ट्स के बारे में तो एनडीए पर 352 सीटें थी वहीं INDIA गठबंधन की पार्टियों को 91 सीटें मिली थीं. जबकि और दलों पर 95 सीटें थी.

NDA Vs INDIA |आज के चुनाव में क्या होगी स्तिथि

बता दें कि एनडीए के गठबंधन दलों को 306 सीटें मिली, और इंडिया गठबंधन दलों को 193 सीटें. वहीं अन्य दलों पर 44 सीटें होने संभावना थी.

NDA Vs INDIA | 2019 का क्या था वोट शेयर

2019 के इलेक्शन में एनडीए को कुल 45 फीसदी वोट मिले. जबकि इंडिया गठबंधन को 27 फीसदी वोट मिला था. साथ ही अन्य दलों को 28 फीसदी वोट मिला.

यह भी पढ़ें: पूर्व इसरो चीफ ने बताया चंद्रयान-3 का लैंड होना कितना मुश्किल

NDA Vs INDIA | चुनाव हुए तो कितने फीसदी मिलेंगे वोट?

सर्वे के अनुसार, भाजपा को सीटें कम मिलने के चांस हैं पर वोट शेयर में भी बढ़ोतरी है. आज के लोकसभा के चुनाव में भाजपा को 38 फीसदी, कांग्रेस को 20 फीसदी वोट मिलने के चांस है. इनके अलावा अन्य दलों पर भी 58 फीसदी वोट मिलने के चांसेज है.

NDA Vs INDIA | पीएम पद के लिए कौन होगा बेस्ट

बता दें 2022 के सर्वे में अलग अलग लोगों की अलग राय निकली जहां 53 फीसदी मोदी को वोट मिले तो 7 फीसदी राहुल गांधी को बेस्ट नेता माना. 40 फीसदी जनता ने इसका कोई जवाब ही नहीं दिया. अगर बात करें 2023 के सर्वे की तो मोदी की जनता 53 फीसदी ही रही, पर राहुल गांधी को पसंद करने वाले 14 फीसदी तक पहुंच गए.वहीं 33 फीसदी लोगों को कोई उपरोक्त नेता नहीं लगा. हाल ही अगस्त 2023 में जब दुबारा फाइनल आंकड़ों को काउंट किया गया तब मोदी को चाहने वाले 52 थे और वहीं राहुल गांधी को चाहने वालों में बढ़ोतरी हुई है.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive